Railway News : बिहार के रेल यात्रियों को भी अब कम खर्च में एसी कोच में सफर का मौका मिलेगा। यात्रियों की यात्रा आरामदायक हो इसके लिए पूर्व मध्य रेल प्रबंधन की ओर से दानापुर मंडल के पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी का एक-एक कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह यात्रियों को कम किराया पर बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।
Table of Contents
पटना-कोटा एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों में लगेगा नया कोच – Railway News
यह सुविधा 13237/13238 एवं 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस में पटना से 24 सितंबर से जबकि कोटा से 25 सितंबर से बहाल हो जाएगी। जबकि 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27 सितंबर से तथा नई दिल्ली से 28 सितंबर से, गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलुरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 23 सितंबर से तथा एसएमभीटी बेंगलुरू से 26 सितंबर से यह सुविधा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: बिहार में ज़मीन, फ्लैट से जुड़ी शिकायतों के लिए करें इस नंबर पर कॉल , घूसखोरी-लापरवाही से भी जल्द मिलेगी निजात
अर्चना एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में भी मिलेगी सुविधा
22355/22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 21 सितंबर से तथा चंडीगढ़ से 22 सितंबर से, 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस में पटना से 27 सितंबर से तथा जम्मूतवी से 28 सितंबर से वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगने लगेगा । 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पटना से 20 सितंबर से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 22 सितंबर से बहाल कर दिया गया है ।
राजेंद्रनगर से खुलने वाली इन ट्रेनों में लगेगा नया कोच
इसी तरह 12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से पांच अक्टूबर से तथा अजमेर से सात अक्टूबर से, 13282/13281 राजेंद्रनगर टर्मिनल-डिब्रूगढ़-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से एक अक्टूबर से तथा डिबू्रगढ़ से तीन अक्टूबर से, 13246/13245 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से एक अक्टूबर से तथा न्यू जलपाईगुड़ी से दो अक्टूबर से नया कोच लगेगा।
अक्टूबर से इन ट्रेनों में मिलेगा नया कोच (Railway News)
13248/13247 राजेंद्रनगर टर्मिनल-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से दो अक्टूबर से और कामाख्या से चार अक्टूबर से, 13242/13241 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 26 सितंबर से तथा बांका से 27 सितंबर से जबकि गाड़ी संख्या 13288/13287 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 29 सितंबर से एवं दुर्ग से एक अक्टूबर से यह सुविधा उपलब्ध होगी।
इसे भी पढ़ें: बिहार में घर बैठे मिलेगा जमीन का नक्शा, जानिए कैसे और कितने खर्च में पहुंचेगा आप तक
एसी थ्री कोच से आठ प्रतिशत कम है किराया
इस संबंध में बिहार के पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसका किराया नियमित वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत कम है । वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में इस श्रेणी का बेस फेयर मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुना रखा गया है, जबकि मौजूदा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का बेस फेयर स्लीपर क्लास के किराए का 2.6 गुना है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस है नया कोच
यह कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें सुगम प्रवेश द्वार, पर्सनल रीडिंग लाइट, प्रकाशमय बर्थ इंडिकेटर्स, अपर बर्थ पर चढऩे के लिए सुविधाजनक सीढ़ी वहीं खाने-पीने के लिए खास तरह का स्नैक टेबल, दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलट, अग्नि सुरक्षा हेतु विश्वस्तरीय मानकों का प्रावधान किया गया है।