Pre Wedding Skin Care routine : अगर आप भी जल्द बनने वाली है दुल्हन तो इतने दिन पहले से करें अपनी फेस की केयर , शादी के दिन फूलों तरह खिल उठेगी त्वचा

Pre Wedding Skin Care routine : आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि दुल्हन को शादी के कितने दिन पहले से अपने चेहरे की ट्रीटमेंट करनी चाहिए और अपने चेहरे पर कौन सा फेस पैक लगाना चाहिए। आमतौर पर देखा जाता है कि होने वाली दुल्हन हफ्तेभर पहले पार्लर जाना शुरू करती है। जबकि कुछ महीने भर पहले से कई फेशियल की सिटिंग्स भी लेती हैं, जिनका खर्च हजारों में आता है। लेकिन फिर भी चेहरे पर वो ग्लों नहीं आ पाता, जिसकी चाहत हर दुलहन को होती है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किसी भी फेस पैक, फेशियल या स्किन केयर ट्रीटमेंट का रिस्पॉन्स देने में त्वचा को समय लगता है। इसलिए आपको 1 या 4 हफ्ते पहले से नहीं बल्कि 3 से 4 महीने पहले से अपनी त्वचा की नियमित देखभाल शुरू कर देनी चाहिए।

बेदाग निखार और सुपर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए होने वाली दुल्हन को जिस फेस पैक का उपयोग करना चाहिए, यहां हम इसकी विधि लेकर आए हैं। अगर आप अपनी शादी से 2 महीने पहले से भी इस फेस पैक को नियमित रूप से लगाना शुरू कर देंगी तो आपकी त्वचा शादी वाले दिन तक फूलों की तरह खिल उठेगी। आइए जानते हैं Pre Wedding Skin Care routine in hindi के बारे में विस्तार से आर्टिकल को नीचे पूरा पढ़ें।

किस स्किन टाइप को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है ?

वैसे तो हर स्किन टाइप को उचित देखभाल की जरूरत होती है। मगर जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है, उन्हें अधिक केयरफुल रहना चाहिए क्योंकि अतिरिक्त तेल निकलने की वजह से त्वचा पर मुंहासों की समस्या भी हो सकती है।’

इसलिए सीटीएम (CTM) यानि क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग हर किसी को नियमित रूप से करनी ही चाहिए। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार टोनर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह Pre Wedding Skin Care routine प्रक्रिया केवल ऑयली स्किन ही नहीं बल्कि ड्राई और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए भी बहुत जरूरी है। यदि आप नियमित अपनी त्वचा की क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करती हैं, तो डैमेज त्वचा रिपेयर होना भी शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: Foot Tanning : पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय , लगाते ही दिखेगा जबरदस्त फायदा

शादी से पहले अपनाएं ये होम रेमेडीज  ( Pre Wedding Skin Care routine )

Pre Wedding Skin Care routine

  • विटामिन-सी युक्त प्रोडक्‍ट्स का आपको इस्तेमाल करना चाहिए। आप घर पर भी बहुत सारे फेस पैक बना सकती हैं।
  • खीरे और शहद को मिक्स करके उसका पैक लगाने से आपकी त्वचा मॉइस्चराइजर हो जाती है।
  • आप गुलाब जल और एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल को डायरेक्ट त्वचा पर न लगाएं। पहले उसे कुछ देर के लिए पानी में भिगो कर रख दें। इसके बाद जब एलोवेरा जेल में मौजूद पीलापन निकल जाए तो आप उसके जेल को निकाल कर चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अगर आपकी त्वचा में टैनिंग की समस्या है, तो आपको हर रोज अपनी त्वचा को स्क्रब करना चाहिए। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आप दही में आटे का चोकर मिला कर उससे चेहरा स्क्रब कर सकती हैं। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो रॉ मिल्क में आटे का चोकर या बेसन मिक्स करके आप उससे चेहरे को स्क्रब कर सकती हैं।
  • आप सब्जियों के छिलकों से भी चेहरे को स्क्रब कर सकती हैं। इसके लिए आप आलू, खीरे, लौकी और सेब के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • एलोवेरा जेल में चीनी मिक्स करके आप उससे भी चेहरे को स्क्रब कर सकती हैं। ‘यह स्क्रब आपकी स्किन टैनिंग को दूर करता है और त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।’
  • इसके साथ ही आप दिनभर में 3-4 बार गुलाब जल से चेहरे की टोनिंग जरूर करें। जितनी बार टोनिंग करें उतनी बार आपको चेहरे की मॉइश्चराइजिंग भी करनी चाहिए। आप चाहें तो घर पर ही गुलाब की पंखुड़ियों से उसका रस निकाल कर होममेड टोनर बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Facial At Home : सुंदर त्वचा पाने के लिए इन 5 स्टेप्स में करें मसूद दाल से फेशियल, जानें इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका

शादी से हफ्तेभर पहले क्या नहीं करना चाहिए

  • आपको चेहरे पर ब्लीच, फेशियल या फिर क्‍लीनअप, शादी से हफ्तेभर पहले नहीं लेना है।
  • यह सारे काम आपको लगभग 20 दिन पहले ही करा लेने चाहिए।
  • अगर आप फेसलिफ्ट कराने की सोच रही हैं, तो आपको लगभग 1 महीने पहले इस विषय पर सोचना चाहिए। शादी वाले दिन आप कंसीलर की मदद से फेस लिफ्ट करवा सकती हैं।
  • अगर आप कोई भी परमानेंट ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसे परमानेंट आईलैश, आइब्रो, काजल आदि करवाना चाहती हैं, तो आपको यह काम भी लगभग महीने भर पहले करवा लेना चाहिए।

दुलहन के लिए घरेलू स्किन केयर फेस पैक ( Skin care face pack for bridal )

Pre Wedding Skin Care routine

स्किन ग्लोइंग फेस पैक बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत है।

  • 2 पत्ती केसर
  • 1 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1/2 चम्मच हल्दी
  • 3 से 4 चम्मच दूध

सबसे पहले दूध में केसर भिगो दें। अब बाकी सभी चीजों को एक अलग कटोरी में निकाल लें और फिर केसर वाला दूध मिक्स करते हुए फेस पैक बना लें। यह फेस पैक आपके चेहरे और गर्दन पर हुए हर पिंपल, निशान और फाइन लाइन को मिटा देगा। डार्क सर्कल और टैनिंग जैसी समस्याएं भी नहीं बचेंगी।

दूध में लेक्टिक ऐसिड, केसर में पोटैशियम और हल्दी के ऐंटी-बैक्टीरियल, ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण, साथ ही बेसन और मुल्तानी मिट्टी की खूबियां मिलकर आपकी त्वचा को सुनहरा निखार देती हैं। बोले तो गोल्डन ग्लो। ताकि आप शादी के दिन बेहद हसीन दिखें।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर दिखने वाली झाइयों को इन घरेलू नुस्खों से करें दूर , 15 दिनों में बेदाग नजर आएगी आपकी त्वचा

इस फेस पैक को लगाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान ( Pre Wedding Skin Care  routine)

  • इस फेस पैक से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे, इसे चेहरे पर लगाने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धोना है। इससे त्वचा अधिक टाइट और स्मूद बनेगी।
  • फेस पैक लगाने के 6 घंटे बाद तक चेहरे पर फेसवॉश और साबुन का उपयोग ना करें।
  • सप्ताह में कम से कम 3 बार इस फेस पैक का उपयोग जरूर करें।

Disclaimer: इस Pre wedding skin care face pack को स्किन पर लगाने से पहले हाथों पर टेस्ट जरूर करें अगर किसी तरह एलर्जी होती है तो इसे अपनी स्किन पर इस्तेमाल ना करें। आपको हमारा यह शादी के पहले स्किन केयर रूटीन कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top