PPC 2024 Registration Online : परीक्षा पर चर्चा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अगर आप भी प्रधानमंत्री मोदी से करना चाहते है संवाद तो आज ही करें Apply

PPC 2024 Registration Online :  नए साल के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो जाएगा। हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों से संवाद करते हैं। इसके लिए उन्होंने परीक्षा पे चर्चा नामक कार्यक्रम की शुरुआत की है। परीक्षा पे चर्चा 2024 के 7वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2024 कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। PM Narendra Modi का यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है और इसमें देश-विदेश के स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। परीक्षा पे चर्चा 2024  रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 12 जनवरी 2024 तक करवाया जा सकता है।

पीपीसी 2024 में प्रधानमंत्री खुद देंगे आपके हर सवाल का जवाब

PPC 2024 Registration Online

शिक्षा मंत्रालय ने नोटिफिकेशन व सोशल मीडिया के ज 7रिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की जानकारी दी है। इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। PPC 2024 Registration online का  मकसद छात्रों के मन में कोई सवाल हो तो वह उसे 500 शब्दों में लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को दे सकते हैं। इसके अलावा पैरेंट्स और शिक्षकों के लिए भी एक ऑनलाइन एक्टिविटी है।

जानिए 2024 में कब होगी परीक्षा पे चर्चा?

शिक्षा मंत्रालय ने अभी तक पीपीसी 2024 कार्यक्रम की तारीख घोषित नहीं की है। बोर्ड परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स में तनाव होना आम बात है। इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों के उसी तनाव को कम करने की कोशिश की जाती है। इस कार्यक्रम में MyGov साइट पर प्रतियोगिताओं के जरिए चुने गए करीब 2,050 छात्रों, शिक्षकों और पैरेंट्स को मंत्रालय की तरफ से पीपीसी किट दी जाती है।

फेसबुक और यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण 

पिछले साल इस कार्यक्रम का आयोजन 27 जनवरी को किया गया था। परीक्षा पे चर्चा 2023 दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया था। साथ ही शिक्षा मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल, Facebook लाइव और MoE’s के ट्विटर अकाउंट से भी इस कार्यक्रम का प्रसारण हुआ था।

परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए अप्लाई कैसे करें| How to apply PPC 2024 Registration Online in Hindi

  • परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे परीक्षा पे चर्चा लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी कैटेगरी के आधार पर MyGov अकाउंट में लॉगिन करें।
  •  उसके बाद जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • फ्यूचर रेफरेंस के लिए इस फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top