PM Kisan E- KYC कैसे करें | इस तारीख को किसानों के खाते में आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त, जानिए पूरी डिटेल

PM Kisan E- KYC कैसे करें : अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna ) की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त कब जारी की जाएगी इस पर से पर्दा हट चुका है। नए साल 2023 के शुरूआत में ही सरकार किसानों को नए साल की गिफ्ट देने की तैयारी में है।जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 13वीं किस्त की रकम को ट्रांसफर किया जा सकता है। ज्यादा संभावना है कि एक जनवरी यानि नए साल के पहले ही दिन किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है।

आपको बता दें कि साल 2022 में भी पहली जनवरी को ही पीएम मोदी योजना की 10वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था। अगर आप भी 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक आपने केवाईसी नहीं कराया है तो फौरन पीएम किसान के वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी करा लें। ई-केवाईसी नहीं कराने पर आपके खाते में 13वीं किस्त के पैसे नहीं आयेंगे। आइए जानते हैं पीएम किसान योजना की 13वी किस्त के लिए E-KYC कैसे करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? 

PM Kisan E- KYC कैसे करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत छोटे मझोले किसानों को सरकार हर वर्ष खाद, बीज खरीदने के लिए 6,000 रुपये की सलाना मदद देती है। दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में  ये रकम ट्रांसफर किया जाता है। अब तक दो-दो हजार रुपये की 12 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: फार्म मशीनरी बैंक योजना : रजिस्ट्रेशन (Farm Machinery Bank) एप्लीकेशन स्टेटस

PM kisan E-KYC ऑनलाइन कैसे करें

  • E-KYC कराने के लिए सवसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां E-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस E-KYC पर क्लिक करना है।
  • अब अपना आधार नंबर एंटर करना है।
  • आपको इमेज कोड एंटर करके सर्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और ओटीपी फिल करना है।
  • सभी डिटेल्स पूरी तरह से वैलिड होंगी तो आपका ईकेवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • अगर आपका प्रोसेस ठीक नहीं हुआ तो इनवैलिड लिखा हुआ आ जाएगा।
  • इसको आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर ठीक करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bihar Bagwani mission 2022-23 | घर की छतों पर पेड़ लगाने के लिए सरकार दे रही है 1.5 लाख रुपए , यहां जानिए पूरा प्रोसेस डिटेल में

ऑफलाइन PM Kisan E-KYC कैसे करें

pradhanmantri kisan samman nidhi yojana में आप अपना e-kyc csc सेंटर में जाकर भी करा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान योजना के नए किस्त का लाभ लेने के लिए kyc जरुरी है इसके लिए आप अपने घर के आस पास मौजूद जन-सेवा-केंद्र में जा सकते हैं –

  • अपने घर के आस पास स्थित जन सेवा केंद्र में जाएँ।
  • आपको अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल लेकर csc center (जन सेवा केंद्र )में जाना होगा। अपने आधार को अपडेट करना होगा।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो पहले आपको अपना मोबाइल नंबर जन सेवा केंद्र में जाकर इसे आधार से लिंक कराना होगा।
  • csc सेंटर में आपका बायोमेट्रिक लिया जायेगा।
  • इसके बाद आप से पूछी गयी सभी जानकारियों को देना है और साथ ही दस्तावेज भी प्रस्तुत भी करने होंगे।
  • इसके बाद आप के पंजीकृत नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसे आप सीएससी सेंटर संचालक को दे देंगे।
  • ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आप के मोबाइल पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।
  • इस प्रकार आप की ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होती है।

इसे भी पढ़ें: Ration Card Scheme : राशन कार्ड धारकों की लग गई लॉटरी, अक्‍टूबर से मोदी सरकार देगी यह खास सुव‍िधा

इस तारीख को आएगा PM Kisan ekyc की 13वीं किस्त का पैसा?

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के पैस ट्रांसफर किए जाने की तारीखें सामने आ गई है। आसार है कि एक जनवरी 2023 को पीएम किसान की 13वीं की रकम किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि तारीखों का आधिकारिक एलान होना बाकी है। पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच की अवधि के लिए दिया जाता है। दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। 17 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी ने 12वीं किस्त की राशि को ट्रासंफर किया था।

PM Kisan E- KYC कैसे करें FAQ:

Q पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans: pmkisan.gov.in

Q पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans: January 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top