शाहरुख़ खान स्टारर ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर 32 दिन बाद भी कमाई के झंडे गाढ़ रही है। फिल्म ने इतनी कमाई कर ली है कि यह एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन का रिकॉर्ड तोड़ने से बस चंद कदम दूर रह गई है।
जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पठान’ ने 32 दिन में भारत में लगभग 522.88 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है, जिसमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा के वर्जन का कलेक्शन भी शामिल है।
अकेले हिंदी वर्जन के कलेक्शन की बात करें तो ‘पठान’ ने लगभग 504.75 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है, जो प्रभास और राणा दग्गुबती स्टारर तेलुगु फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ से लगभग 6 करोड़ रुपए कम है।
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के हिंदी वर्जन ने लगभग 511.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सप्ताह में ‘पठान’ ‘बाहुबली 2′ के हिंदी वर्जन के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर हिंदी भाषा की सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी।
पठान’ की रिलीज के बाद दो चर्चित फ़िल्में पर्दे पर आ चुकी हैं। कार्तिक आर्यन स्टारर ‘शहजादा’ और अक्षय कुमार स्टारर ‘सेल्फी’, लेकिन दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी हैं। इन फिल्मों की विफलता का सीधा फायदा ‘पठान’ को मिला है।
पठान’ के लिए कमाई के रास्ते अभी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की रिलीज तक खुले हुए हैं, जो 8 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है। ट्रेड के गलियारों में ऐसी चर्चा है कि भारत में ‘पठान’ का नेट कलेक्शन 530 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर सकता है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म है, जिसके जरिए वे लगभग 4 साल बाद पर्दे पर लौटे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया की भी अहम भूमिका है।