Parrot fever ने मचाई तबाही, अब तक गई कई लोगों की जान, जानें क्या है ये बीमारी और ये कैसे फैलती है

यूरोप के कई देशों में पैरेट फीवर (Parrot Fever) तेजी से फैल रहा है। यह एक जानलेवा बीमारी है। अब तक इससे कई लोगों की मौत हो चुकी है। WHO ने भी इस बीमारी को बेहद खतरनाक बताया है। US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, पक्षियों में पाए जाने वाले एक बैक्टीरिया के कारण पैरेट फीवर तेजी से फैल रहा है। इस बैक्टीरिया से संक्रमित पक्षी के काटने या संपर्क में रहने से बीमारी बढ़ रही है। आइए जानते है आखिर कितनी खतरनाक है ये बीमारी

पैरेट फीवर क्या है – Parrot fever kya hai

Parrot fever ke lakshan

अमेरिकी मीडिया CNN की रिपोर्ट में WHO के हवाले से लिखा है, ‘पैरेट फीवर को सिटाकोसिस भी कहते हैं। एक बैक्टीरियल संक्रमण है जो विभिन्न प्रकार के पक्षियों, विशेष रूप से तोतों में पाया जाता है। यह संक्रमण मनुष्यों में भी फैल सकता है, खासकर उन लोगों में जो पक्षियों के साथ काम करते हैं या उनके आसपास रहते हैं।  यूरोपीय देशों के लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हैं। पिछले साल 2023 की शुरुआत में भी इससे कई लोग संक्रमित हुए थे लेकिन अब इससे मौत भी होने लगी है‌। CNN में WHO के हवाले से लिखा, ‘2023 में ऑस्ट्रिया में इसके 14 केस मिले थे लेकिन इस साल अब तक मार्च में ही चार केस सामने आ चुके हैं। अब इसके कुल 18 मामले हो गए हैं। वहीं, डेनमार्क में 27 फरवरी तक 23 केस मिलने की पुष्टि हुई है। जबकि जर्मनी में 2023 में 14 मामले मिले थे और इस साल अब तक 5 केस आए हैं। नीदरलैंड में भी 21 संक्रमित सामने आए हैं अब तक तीन देशों में कुल 60 लोग पैरेट फीवर से संक्रमित मिले हैं।

पैरेट फीवर के कारण

Parrot fever Chlamydia psittaci नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। यह बैक्टीरिया संक्रमित पक्षियों के मल और श्वसन स्राव में पाया जाता है। जब मनुष्य संक्रमित पक्षियों के मल या श्वसन स्राव के संपर्क में आते हैं, तो वे संक्रमित हो सकते हैं।

पैरेट फीवर के लक्षण- Parrot fever lakshan in hindi 

Parrot fever के लक्षण आमतौर पर संक्रमण के 10-14 दिनों के बाद दिखाई देते हैं जैसे

  • बुखार
  • सिरदर्द
  • थकान
  • मांसपेशियों में दर्द
  • सूखी खांसी
  • सांस लेने में तकलीफ
  • निमोनिया
  • ठंड लगना
  • भूख न लगना
  • दस्त
  • पेट में दर्द 

इसे भी पढ़ें: पुराने से पुराना गठिया को जड़ से खत्म करने के लिए गिलोय का इस तरह करे इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फर्क

पैरेट फीवर से बचने के लिए क्या करना चाहिए 

Parrot fever से बचने के लिए आपको निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे

  • संक्रमित पक्षियों से संपर्क न करें।
  • यदि आपको संक्रमित पक्षियों के साथ काम करना है, तो दस्ताने, मास्क और चश्मा पहनें।
  • पक्षियों के पिंजरे को नियमित रूप से साफ करें और कीटाणुरहित करें।
  • पक्षियों के भोजन और पानी को नियमित रूप से बदलें।
  • यदि आपको Parrot fever के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: Coriander Water: अगर आपके शरीर में भी हो रही है ये सब परेशानियां तो धनिया का पानी है इसके लिए वरदान, जानिए धनिया पानी के फायदे

Parrot fever एक गंभीर बीमारी हो सकती है, खासकर बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में।यदि आपको Parrot fever है, तो आपको तब तक दूसरों से अलग रहना चाहिए जब तक कि आप पूरी तरह से ठीक न हो जाएं।

यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। यदि आपको Parrot fever के लक्षण दिखाई दें तो कृपया डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top