OnePlus 9 स्मार्टफोन आज हुआ लॉन्च, आइए जानते हैं इसकी खासियत

‌स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने भारत में OnePlus 9 Series Smartphones के साथ ही इसका खास वेरिएंट Oneplus 9R भी लॉन्च कर दिया है, जिसमें कम कीमत में फ्लैगशिप फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को मोबाइल गेम खेलने वालों के लिए भी खासतौर पर लॉन्च किया गया है। Carbon Black और Lake Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च वनप्लस 9आर को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके शुरुआती 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।

OnePlus 9

OnePlus 9 स्पेसिफिकेशन्स

फोटोग्राफी की बात करें तो OnePlus 9 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का डिस्टॉर्शन फ्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।कंपनी ने कनाडा और नॉर्थ अमेरिका में फोन को प्री-बुक करने के लिए एक OnePlus Store ऐप भी लॉन्च किया है।

OnePlus 9

ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस सीरीज के फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का यूज किया है। OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3216 पिक्सल है। इस फोन पंच-होल डिजाइन में पतले बेजल दिए गए हैं। फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है। ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। OnePlus 9R में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65 W Warp फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

किफायती दाम में फ्लैगशिप फीचर्स

इस फोन के ज्यादा स्पेसिफिकेशंस तो सामने नहीं आए, हालांकि कंपनी पहले ही बता चुकी है कि वनप्लस 9R एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा, जिसमें किफायती दाम में फ्लैगशिप फीचर्स दिए जाएंगे। कंपनी ने एक टीजर पोस्ट करके दिखाया कि इस फोन में गेमिंग ट्रिगर का फीचर दिया जाएगा, जिसके जरिए फोन पर गेम खेलना बड़ा ही आसान हो जाएगा।  वनप्लस 9R ‘स्मूद स्क्रॉलिंग, बेमिसाल गेमिंग कंट्रोल और शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस’ ऑफर करेगा।

इसे भी पढ़ें: दुनिया का सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मात्र 1999 रूपये में रजिस्ट्रेशन करें

वनप्लस चाइना ने एक पोस्टर के जरिये बताया कि चीन में सभी रिटेल चैनल्स पर अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने OnePlus 9 सीरीज के मोबाइल्स के लिए रिजर्वेशन करा लिए हैं। यह कंपनी के अब के किसी भी स्मार्टफोन्स सीरीज का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। अपने प्रोडक्ट्स में लेटेस्ट और मोस्ट पावरफुल फीचर्स डालने के लिए मशहूर वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन्स OnePlus 9 में भी फीचर्स की भरमार है, जिसे देखकर लोगों में काफी क्रेज है। कंपनी ने वनप्लस 9 सीरीज के मोबाइल्स में खास कैमरा देने के लिए German Camera Maker Hasselblad से हाथ मिलाया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top