NHM Punjab Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब (NHM पंजाब) ने मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के पद पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। योग्य उम्मीदवार 1 नवंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वॉक-इन इंटरव्यू 9 और 10 नवंबर को सुबह 10.00 बजे से आयोजित किया जाना है।NHM Punjab Recruitment 2022 in hindi अभियान का उद्देश्य कुल 634 रिक्त पदों को भरना है। उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि वे साक्षात्कार की तिथि पर मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर जाएं।
Table of Contents
NHM Punjab Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की शुरुआती तारीख : 20 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 01 नवम्बर 2022
NHM job 2022 इन पदों पर होगी भर्ती
- मेडिसिन (Medicine): 103
- जनरल सर्जरी (General Surgery): 78
- गयनेकोलॉजी (Gynaecology): 100
- पीडियाट्रिक्स (Pediatrics): 122
- एनेस्थीसिया (Anesthesia): 75
- ऑर्थो (Ortho): 11
- रेडियोलॉजी (Radiology): 31
- ENT: 16
- ऑप्थल्मोलॉजी (Ophthalmology): 16
- स्किन एंड वीडी (Skin & VD): 24
- साइकाइट्री (Psychiatry): 10
- चेस्ट एंड टीबी (Chest & TB): 06
- पैथोलॉजी (Pathology): 12
- माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology): 05
- कम्युनिटी मेडिसिन (Community Medicine): 04
- डीटीओ (BTO): 09
- फोरेंसिक मेडिसिन (Forensic Medicine): 12
इसे भी पढ़ें:
NHM Punjab Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 से आंकलन किया जाएगा।
NHM Punjab bharti 2022 आवेदन शुल्क
- इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये लगेंगे।
- वहीं अनुसूचित जाति / पिछड़ा वर्ग वर्ग के लिए उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
NHM Punjab Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर क्लिक करें।
- अब करियर पेज पर जाएं।
- यहां पर “WALK IN INTERVIEW FOR 634 POSTS OF MEDICAL OFFICERS (SPECIALIST)” के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।