रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा (Naxalites killed in Chhattisgarh) गया, जिसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था। सुरक्षाबलों के लिए यह कामयाबी बड़ी है क्योंकि 3 अप्रैल को नक्सली हमले में कई जवान शहीद हुए थे। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कटेकल्याण थाना सीमा क्षेत्र के तहत गादाम और जंगमपाल गांवों के बीच एक जंगल में अपराह्न करीब 2 बजे उस समय मुठभेड़ हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी।
Naxalites killed in Chhattisgarh एनकाउंटर में इनामी नक्सली ढेर
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को दंतेवाड़ा जिले में एक एनकाउंटर में इनामी नक्सली को मार गिराया गया। उसके सिर पर पुलिस की ओर से 1 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया था। दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि यह एनकाउंटर रविवार को दोपहर 2 बजे के करीब शुरू हुआ। यह मुठभेड़ गाडम और जंगमपाल गांवों के बीच हुई। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की ओर से दी गई जानकारी के बात कातेकल्याण पुलिस स्टेशन की ओर से यह एनकाउंटर किया गया था। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने 2 किलो का IEED विस्फोटक, एक 8 mm की पिस्टल, एक भरमार बंदूक सहित तमाम नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद किया है।
वेत्ती हुंगा शीर्ष माओवादी कमांडरों में से एक था और नक्सलियों की ओर से किए गए कई खूंखार हमलों में शामिल था। पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। अभिषेक पल्लव ने बताया कि हुंगा को ढेर करना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है।
3 अप्रैल को नक्सलियों के हमले में कई जवान शहीद हो गए थे
बता दें कि 3 अप्रैल को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के एक ऑपरेशन के दौरान हमला कर दिया था। इसमें सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के कई जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो यूनिट के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। हालांकि सरकार के प्रयासों के चलते नक्सलियों ने मन्हास को रिहा कर दिया था।
आगे पढ़ें: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान चली गोली, चार लोगों की मौत
नक्सलियों ने शहीद जवानों के हथियार और जूते भी लूट लिए हैं. बस्तर के बीजापुर में इस साल ये सबसे बड़ा नक्सली हमला था। इस हमले के बाद नक्सल समस्या से निपटने की बहस फिर नए सिरे से शुरु हो गई है। हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने गृहमंत्री अमित शाह भी रायपुर पहुंचे थे।