पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। क्योंकि वह भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार पाए गए हैं और वह अपीलीय सुनवाई में पेश नहीं हुए थे।
नवाज और मरियम की मुसीबत बडी
इस्लामाबाद के हाईकोर्ट ने नवाज शरीफ को गिरफ्तार करके पेश करने का हुक्म दिया है। अब नवाज शरीफ साहब और मरियम नवाज फिर से हेड लाइन न्यूज़ बन चुके हैं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कहां की नवाज शरीफ साहब अपने आप को सिलेंडर करें अदालत के सामने।
वह अपने आप को पेश करें फिर यह अदालत कुछ और फैसला लेगी अगले तारीख तक इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की 2 सदस्यों वाली अल अजी जिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में शरीफ की अपील की सुनवाई चल रही है।
शरीफ पिछले साल नवंबर से ही लंदन में अपनी इलाज करा रहे हैं । लाहौर उच्च न्यायालय में इलाज कराने के लिए 4 सप्ताह के लिए लंदन जाने की अनुमति दे दी थी। लेकिन शरीफ के वकील ख्वाजा हरीश अहमद पिछले सप्ताह हाई कोर्ट में याचिका दायर किए थे।
नवाज खानदान का बुरा वक्त
लेकिन उनके खराब स्वस्थ की वजह से नवाज शरीफ लंदन से घर आने में असमर्थ है। उन्होंने अपने खराब स्वस्थ के सारे रिपोर्ट मेडिकल फाइल भी जमा किए। शरीफ को अल अजीजिया स्टील मिल्स मामले में दिसंबर 2018 में दोषी पाए थे।
अल अजीजिया स्टील मिल्स के भ्रष्टाचार में नवाज शरीफ को 10 साल की सजा हुई थी और उनकी बेटी मरियम नवाज को 7 साल की सजा हुई। शरीफ परिवार का मुश्किल अब बढ़ता जा रहा है।पाकिस्तान के सियासत पर बड़ा असर पड़ने वाला है।