अभी – अभी वाहनों की चेकिंग के दौरान जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाकर्मियों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। खुफिया एजेंसी की जानकारी के बाद नगरोटा में सुरक्षा कड़ी की गई है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, हर नाके पर आने वाले आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है।इस दौरान सुरक्षाबलों ने बान टोल प्लाजा के पास भी एक नाका लगाया था। वाहनों की जांच के दौरान सुबह 5 बजे आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी उसके बाद आतंकी जंगल की ओर भागने लगे तभी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गया। जानकारी से पता चला है कि इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। एनकाउंटर के चलते जम्मू कश्मीर का राष्ट्रीय मार्ग बंद कर दिया गया है।

इस एनकाउंटर में सेना का एक सिपाही घायल हो गया है। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। इसमें एसएसपी श्रीधर पाटिल भी घायल हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के पुलिस डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे।

बड़ा हादसा होते-होते टला

जानकारी द्वारा बताया जा रहा है कि चारों आतंकी एक ट्रक में सवार थे, जैसे ही फायरिंग शुरु हुई सुरक्षा बलों ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक को घेर लिया और आतंकियों को ट्रक से भागने नहीं दिया। अगर आतंकवाद आगे भागने में सफल हो जाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास आधुनिक हथियार थे। वह गोलियों की बौछार कर रहे थे पर सुरक्षा बलों ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए 2 घंटे के भीतर चार आतंकियों को ढेर कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top