परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से बुधवार को तबादला होने के बाद हेमंत नागराले को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। पदभार संभालने के बाद एक प्रेसवार्ता में 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत नागराले ( Mumbai Police commissioner Hemant Nagrale ) ने स्वीकार किया कि इस समय मुंबई पुलिस कठिन दौर से गुजर रही है। सिंह की जगह हेमंत नगरले ये जिम्मेदारी संभालेंगे।
परमवीर सिंह 1987 बैच के आईपीएस
1987 बैच के आईपीएस परमबीर सिंह ने 29 फरवरी 2020 को आईपीएस अधिकारी संजय बरवे की जगह इस पद की जिम्मेदारी मिली थी।परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया है। उनकी तैनाती अब डीजी होम गार्ड के तौर पर की गई है। सूत्रों के अनुसार, शहर के एक पॉश इलाके में मिले विस्फोटक से भरे वाहन रखने में मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की कथित संलिप्तता के कारण सिंह को पद से हटाया गया है। वाझे को 25 मार्च तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया गया था।
परमबीर सिंह हाल ही में कथित टीआरपी घोटाले का पर्दाफाश करने के प्रकरण में खबरों में रहे थे. जिसमें कि लोगों से टीआरपी बढ़ाने के लिए घरों पर एक निश्चित चैनल लगाए रखने की बात सामने आई थी। इस घोटाले में करीब पांच न्यूज और एंटरटेनमेंट चैनलों पर ज्यादा विज्ञापन पाने के लिए टीआरपी में हेर-फेर करने का आरोप लगा था। परमबीर सिंह इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो में बतौर डीजी के पद पर तैनात थे। इसके अलावा वह ठाणे के कमिश्नर के पद पर भी रह चुके थे।
इसे भी पढ़ें: “The White Tiger” के ऑस्कर्स में नॉमिनेशन से प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार काफी खुश, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की
26/11 आतंकी हमले से बचाए थे कई लोगों की जान
साल 2008 में हेमंत नगराले को स्पेशल आईजी बनाया गया था और महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के विजिलेंस विभाग का डायरेक्टर बनाया गया था। इसी साल 26 नवंबर को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुम्बई पर हमला कर दिया। आतंकी हमले की तीव्रता को देखते ही हेमंत नगराले घर से निकलते ही मोर्चा संभाल लिया। घायल लोगों को बचाने और अस्पताल पहुंचाने के काम में जुट गए।
इसे भी पढ़ें: Batla House Encounter: बाटला हाउस एनकाउंटर के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा और 11 लाख का लगा जुर्माना
इस दौरान हेमंत नगराले की नज़र उस बैग पर पड़ी जिसमें आरडीएक्स रखा गया था। नगराले ने बिना समय गवाए वे बैग उठाकर भागे और सुरक्षित जगह खुले मैदान में रखा और बम स्क्वाड की मदद से सैकड़ों की जान बचाई। अपने 4 पुलिसकर्मियों की मदद से ताज होटल में फंसे सैकड़ों लोगों को बचाया।
Mumbai Police commissioner Hemant Nagrale राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित हो चुके हैं
साल 2016 से 2018 तक नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभाली. नवी मुम्बई में मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान कानून और व्यवस्था को संभाला। हेमंत नगराले को पुलिस दल में रहते हुए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुलिस मैडल, विशेष सेवा पदक, आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया गया।
परमबीर सिंह के अचानक हुए तबादले को एंटीलिया मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि परबीर सिंह को नई तैनाती देकर डीजी होमगार्ड बनाया गया है। इससे पहले मंगलवार रात को परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी।