MPSC Recruitment 2021 एमपीएससी भर्ती 2021 | साइंटिफिक ऑफिसर और असिस्टेंट की पोस्ट पर निकली भर्ती, जानें इसके लिए शैक्षणिक योग्यता

MPSC Recruitment 2021 : मणिपुर लोक सेवा आयोग ने साइंटिफिक ऑफिसर और साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन मणिपुर लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://mpscmanipur.gov.in पर जाकर करना है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 है। साइंटिफिक ऑफिसर और साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। नोटिस के अनुसार साइबर साइंटिफिक ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट साइबर, साइंटिफिक असिस्टेंट केमिस्ट्री और साइंटिफिक असिस्टेंट फोटोग्राफी के पदों पर भर्ती होगी।

MPSC Recruitment 2021 साइंटिफिक असिस्टेंट और साइंटिफिक ऑफिसर की वैकेंसी का डिटेल

MPSC Recruitment 2021

  • साइंटिफिक ऑफिसर (साइबर)- 1
  • साइंटिफिक असिस्टेंट साइबर)- 2
  • साइंटिफिक असिस्टेंट केमिस्ट्र्री)-2
  • साइंटिफिक असिस्टेंट फोटोग्राफी)-1

MPSC Recruitment 2021 साइंटिफिक असिस्टेंट और साइंटिफिक ऑफिसर की सैलरी

  • साइंटिफिक ऑफिसर (साइबर)- 9300-34800 रुपये, 5400/- ग्रेड पे के साथ
  • साइंटिफिक असिस्टेंट साइबर)- 9300-34800 रुपये, 4300/- ग्रेड पे के साथ
  • साइंटिफिक असिस्टेंट केमिस्ट्र्री)-9300-34800 रुपये, 4300/- ग्रेड पे के साथ
  • साइंटिफिक असिस्टेंट फोटोग्राफी)-9300-34800 रुपये, 4300/- ग्रेड पे के साथ

इसे भी पढ़ें: Dilli Ki Yogashala program 2022 | दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम क्या है | दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं

एमपीएससी भर्ती 2021 साइंटिफिक असिस्टेंट और साइंटिफिक ऑफिसर की शैक्षिक योग्यता

  • साइंटिफिक ऑफिसर (साइबर)- एमसीए/एमएससी आईटी/एमएससी कंप्यूटर साइंस के साथ बैचलर डिग्री में फिजिक्स रहा होना चाहिए।
  • इसके साथ ही साइबर फोरेंसिक के फील्ड में रिसर्च का अनुभव।
  • साइंटिफिक असिस्टेंट साइबर)- एमसीए/एमएससी आईटी/एमएससी कंप्यूटर साइंस के साथ बैचलर डिग्री में फिजिक्स रहा होना चाहिए।
  • साथ ही साइबर फोरेंसिक के फील्ड में रिसर्च का अनुभव।
  • साइंटिफिक असिस्टेंट केमिस्ट्र्री)-केमिस्ट्री या बायो केमिस्ट्री में एमससी
  • साइंटिफिक असिस्टेंट फोटोग्राफी)-एमएससी इन फोरेंसिक साइंस और बैचलर में फिजिक्स सब्जेक्ट रहा होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Doorstep Diesel Delivery 2022 | अब घर बैठे मंगवा सकते हैं होम डिलीवरी डीजल | जानिए फ्यूल हमसफर ऐप क्या है

बिहार रोजगार मेला 2022 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Bihar Rojgar Mela Registration 2022

मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) 2022 तक लॉन्च करेगी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार | 2025 तक देश में इलेक्ट्रिक कार लाने वायदा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top