Mahindra SUV XUV700: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra घरेलू बाजार में अपनी नई स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल XUV700 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी इस आने वाली एसयूवी के लॉन्च की घोषणा की है। महिंद्रा का कहना है कि ये नई एसयूवी सेग्मेंट में तकनीक और फीचर्स के मामले में एक नया बेंचमार्क सेट करेगी।
एसयूवी के नाम का खुलासा एक वीडियो के जरिए किया
वाहन निर्माता ने इस एसयूवी के नाम का खुलासा एक वीडियो के जरिए किया। और इस एसयूवी के निर्माण में लगी युवा टीम के जुनून की सराहना की। इस एसयूवी को ‘XUV सेवन डबल O’ कहकर पुकारा जाएगा, न कि 700 नंबर के जैसे।
इसे भी पढ़ें: Xiaomi का नया Mi Band 6 बाजार में हुआ लॉन्च, जानिए इसके फिचर्स के बारे में
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए मॉडल को महाराष्ट्र के चाकन स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जाएगा। एमएंडएम लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (ऑटोमोटिव डिविजन) विजय नाकरा ने कहा कि एक्सयूवी700 उसकी सर्वाधिक प्रतीक्षित पेशकशों में से एक है। नए डब्ल्यू601 प्लेटफॉर्म पर निर्मित एक्सयूवी700 ने अगली पीढ़ी की गाड़ी है।
Mahindra SUV XUV700 को डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन में उतारा जाएगा
जानकारों का मानना है कि ये नई एसयूवी कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में मौजूदा मॉडल XUV500 और Alturas G4 के बीच होगी। कंपनी का कहना है कि इस प्रीमियम SUV में वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। XUV700 को डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन में उतारा जाएगा। ये मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में आएगी। इसमें ग्राहकों को ऑप्शनल All-Wheel-Drive (AWD) भी मिलेगा।
ऐसी होगी नई XUV700
ये एसयूवी कंपनी के मौजूदा मॉडल XUV500 के मुकाबले ज्यादा लंबी और चौड़ी होगी, जो कि एसयूवी के भीतर बेहतर केबिन स्पेस भी प्रदान करेगा। महिंद्रा की ये नई एसयूवी ग्लोबल प्लेटफॉर्म (W601) पर बेस्ड होगी, जिसमें अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक को शामिल किया जा रहा है। इसमें एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS), पैनारोमिक सनरूफ और बड़ा ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: OnePlus 9 स्मार्टफोन आज हुआ लॉन्च, आइए जानते हैं इसकी खासियत
वाहन निर्माता ने कहा है कि उसकी लेटेस्ट एसयूवी “Sci-Fi टेक्नोलॉजी”, उत्साही प्रदर्शन, विश्व स्तरीय सेफ्टी फीचर्स और अपनी सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले फीचर्स के साथ आएगी। महिंद्रा में मोटर वाहन डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजय नाकरा ने कहा, “XUV700, महिंद्रा की सबसे प्रतीक्षित कारों में से एक है, जो ग्राहकों के साथ एक बढ़िया संबंध बनाएगी। यह नेक्स्ट जेनरेशन की उन्नत और शानदार महिंद्री एसयूवी की शुरुआत है।” कंपनी के ग्लोबल प्रॉडक्ट डेवलप्मेंट के प्रमुख आर वेलुसामी ने कहा, “एक्सयूवी पोर्टफोलियो हमेशा हचलच पैदा करने और नए बेंचमार्क बनाने के लिए होता है।”
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान रिक्शा चालक के घर पहुंचे अमित शाह, जमीन में बैठकर किया भोजन
भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद नई Mahindra XUV700 का मुकाबला नई Tata Safari और MG Hector Plus जैसी कारों से होगा। मौजूदा XUV500 की तुलना में XUV700 एक बड़ी एसयूवी होगी। कंपनी इसे त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च कर सकती है।