देश में एक नंबर से कुछ नियमों में बदलाव किया जा रहा है। जिसका सीधा असर आम आदमी के जीवन पर पड़ेगा। नियमों में सबसे बड़ा बदलाव LPG रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी में होने जा रहा है। एलपीजी सिलेंडर बुक करने वाले उपभोक्ताओं को घर पर सिलेंडर डिलीवरी लेने से पहले वन टाइम पासवर्ड (OTP) बताना अनिवार्य होगा।
बिना ओटीपी(OTP) के रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी। तेल कंपनी ने यह फैसला एलपीजी सिलेंडर की चोरी को रोकने के लिए लिया है। जिसमें ग्राहकों की पहचान करने के लिए एक नया सिस्टम लागू किया गया है।
हालांकि यह सिस्टम कमर्शियल सिलेंडर पर लागू नहीं होगा। जिसे होम डिलीवरी के लिए कंपनियां डीएसइ (DAC)कर रही है। इसमें बुकिंग ओटीपी (OTP) के जरिए होगी। और फिर जब सिलेंडर की डिलीवरी होगी तो आपको उस वक्त ओटीपी(OTP) बताना होगा। तभी सिलेंडर आपको मिलेगा।
1 नवंबर से रसोई गैस के दामों में भी बदलाव
केंद्र सरकार की नीति के तहत पेट्रोलियम कंपनी हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती है। और नए दाम लागू होते हैं।जो पूरे महीने के लिए लागू होते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रसोई गैस के दामों में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रसोई गैस के दाम बहुत कम हो गए हैं। जिसमें सब्सिडी देने की जरूरत नहीं है। वहीं मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में ग्राहकों के खाते में सब्सिडी ना के बराबर पहुंच रही है।जिससे ग्राहकों को यह चिंता सता रहा है।
ग्राहक का कहना है उनके अकाउंट में एलपीजी(LPG) सब्सिडी ना के बराबर आ रही है और कहीं तो आ ही नहीं रही है। जिसको देखते हुए रसोई गैस के दाम में कमी आई है। लोगों के खाते में बीते कुछ माह से सिर्फ 37 रुपए सब्सिडी आई है।
डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड
डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड राजस्थान के जयपुर में पहले से ही लागू है। जिसे पहले देश के 100 स्मार्ट शहरों में लागू किया जाएगा। जिससे ग्राहक को एलपीजी(LPG) सिलेंडर की होम डिलीवरी की जाएगी।उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड कंपनी द्वारा भेजा जाएगा।
जब सिलेंडर घर में मिलेगा तब आपको वह कोड यानी ओटीपी डिलीवरी बाय को दिखाना होगा। जब इस कोड को सिस्टम से मिलान किया जाएगा तब ही ग्राहक को सिलेंडर दी जाएगी। लेकिन अगर किसी ग्राहक का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है।
तब डिलीवरी पर्सन एक ऐप के जरिए इसे रियल टाइम अपडेट भी कर पाएगा और फिर उस में कोड जनरेट करेगा। इस तरह ग्राहक को कोड मिल जाएगा। वही ऑयल कंपनी की तरफ से सभी ग्राहक को सलाह दी गई है कि वह अपना नाम पता और मोबाइल नंबर जल्द अपडेट कर ले ताकि कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े।