IPL 2020 में विराट कोहली 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

नई दिल्ली: आईपीएल 2020 मे आखिरकार किंग इलेवन पंजाब की हार का सिलसिला टूट ही गया। गुरुवार को पंजाब की टीम ने शारजाह के मैदान पर आरसीबी को हरा दिया, और जीत हासिल की 172 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर जीत हासिल की, बता दें कि पंजाब को जीत आखिरी गेंद पर मिली। पंजाब के कप्तान के राहुल और क्रिस गेल ने अर्धशतक लगाया।

 

बेंगलुरु ने जीता टॉस

टॉस गंवाने के बाद पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी की शुरुआत की, जिनकी छठी गेंद पर आरोन फिच ने छक्का लगाया। उसके बाद दूसरे ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका लगाया। देवदत्त पाडीक्कल ने अर्शदीप सिंह पर चौका और मोहम्मद शमी पर छक्का लगाकर खेल को मजेदार बना दिया।

पांचवें ओवर में अर्शदीप ने पहली गेंद पर निकोलस को आउट कर दिया। उसने 12 गेंद पर 18 रन बनाए इसके बाद कप्तान विराट कोहली शानदार चौके लगाए। पावर प्ले में टीम का स्कोर 1 विकेट पर 57 रन था। आरसीबी ये मुकाबला जरूर हार गई। लेकिन इसके कप्तान रहे विराट कोहली अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना गए।

किंग इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 रन बनाते ही विराट कोहली आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गया। ये रिकॉर्ड पहले एम एस धोनी के नाम था। आईपीएल में बतौर कप्तान 4275 रन बनाए थे। जबकि तीसरे नंबर पर गंभीर ने 3518 रन बनाए थे।

विराट कोहली ने इतिहास रच दिया

बताया जा रहा है कि कोहली ने इतिहास रच दिया है। आईपीएल में पंजाब के खिलाफ कोहली का ये 200 वा मैच था। कोहली एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल में 185 और चैंपियन T20 में 15 मैच खेला है। उन्होंने कहा टीम के लिए 200 मैच खेलना ये बहुत बड़ी बात है मैंने कभी नहीं सोचा था।

हालांकि पंजाब के स्पिनरों ने छठे ओवर से 13 वें ओवर तक सिर्फ 48 रन दिए। दुबे ने रवि बिश्नोई पर लगातार दो छक्के लगाकर रन को कम किया। 15वें ओवर में 19 रन बने। 169 ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगा कर ज्वाइन की गेंद पर विकेट कीपर लोकेश राहुल को मैच थमा दिया।

19 वे गेंद मे 23 रन बनाने के साथ चौथे विकेट के लिए कोहली के साथ 41 रन साझेदारी की, 18 वे ओवर में गेंदबाज के लिए शमी ने डिविलियर्स और कोहली का विकेट लेकर बेंगलुरु को बड़ा झटका दिया। जबकि कोहली 2 रन के लिए अर्ध शतक से चूक गए।