नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 3 में पिछले साल रही चैंपियंस टीम मुंबई इंडियंस जीत हासिल करने में चूक नहीं रही है। शुक्रवार को अबू धाबी में हुए टूर्नामेंट के 32 वे मुकाबले में MI ने अपने बैटिंग बॉलिंग और फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए। कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया।
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें रोहित शर्मा की टीम ने केकेआर को बुरी तरह हराकर 8 विकेट से जीत हासिल की, मैच मुंबई टीम के लिए बहुत ही आसान रहा।
उसने 19 गेंद रहते हुए 149 रन का टारगेट हासिल कर लिया। MI की जीत के हीरो रहे क्विंटल डिकडाॅक जिन्होंने महज 44 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के की मदद से नवाद 78 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी 35 रन का योगदान दिया।
इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर MI की शुरुआत करते हुए 94 रन की साझेदारी की दूसरा विकेट एमआई ने सूर्यकुमार यादव का गवाया। डिकाॅक के साथ हार्दिक पांड्या 21 रन मे नवाद रहते हुए जीत हासिल किया।
जहां टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाले केकेआर ने पैट कमिंस के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। जो मुंबई के लिए बहुत ही आसान साबित हुआ। इस जीत को हासिल कर एमआई पहले नंबर पर पहुंच गई।
क्विंटन डिकाॅक बने हीरो
मुंबई की टीम में क्लिंटन डिकाॅक बने रहे हीरो। जिसमें मुंबई की टीम इस मैच में जीत की ओर अग्रसर है। उसे 59 गेंदों में जीत के लिए 59 रनों की जरूरत है। 10.1 ओवर में मुंबई ने बिना नुकसान के 90 रन बनाए। वही डिकाॅक 54 और रोहित शर्मा 21 रन के निजी स्कोर पर क्रीज में रहे। वही डिकडाॅक ने 44 गेंद पर नौ चौके और तीन छक्के जड़े और जहां शानदार पारी खेलकर जीत हासिल की है।