Kargil Vijay Diwas 2023 | कारगिल विजय दिवस के मौके पर इन अनमोल संदेशों के साथ करें भारत के वीर सपूतों को नमन

Kargil Vijay Diwas 2023 Quotes: आज पूरा देश ‘ कारगिल विजय दिवस’ के रूप में भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान का याद कर रहा है। हम सब जानते हैं कि साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था, जो 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ था। इस युद्ध में भारत ने पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान को धूल चटाई थी। पाकिस्तान पर भारत की इस जीत को 26 July Kargil Vijay Diwas के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध में हमने कई वीर सपूतों को खोया। ये दिन उस युद्ध में शहीद हुए देश की आन, बान और शान भारतीय सेना के पराक्रम को याद करने और उनकी कुर्बानी को सम्मान देने का है।

कारगिल युद्ध कब हुआ था? Kargil Vijay Diwas kab manaya jata hai

इस लड़ाई की शुरुआत 3 मई 1999 को हुई थी, जब पाकिस्तान ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर 5 हजार से ज्यादा सौनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था। जैसे ही भारतीय जवानों को इसकी भनक लगी तो पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ चलाया गया। जिसके बाद 26 जुलाई को भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में हराया और भारत की जीत का ऐलान हुआ।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर शेयर करें ये 15 संदेश Indian army Kargil Vijay Diwas quotes

इस खास दिन के मौके पर हम आपके लिए लाए हैं  ऐसे देशभक्ति मैसेज, जो आप कारगिल दिवस के मौके पर अपने करीबियों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सकते हैं इन Kargil Vijay Diwas quotes को

दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं,
आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,
हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं

हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।
कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत

ना तेरा, ना मेरा,
ना इसका, ना उसका
ये वतन है सबका
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

दिल देश प्रेम और
खून में उबाल रखो
देश के लिए कुछ नया
करने का जज्बात रखो
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

ऐ मेरे वतन के लोगों
जरा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
जरा याद करो कुर्बानी
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

दिलों में हौसलों का तूफान लिए फिरता हूं,
मैं हिंदुस्तान हूं पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं,
मैं भारतीय सेना हूं।

दुनिया करती जिसे सलाम, वो है भारत का सैनिक महान,
रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धूल, वो है भारत का जवान।

मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबु,
दुश्मन को चाटता हूं धूल, आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में,
मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल।

देशभक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

आओ झुककर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका
खून देश के काम आता है
कारगिल विजय दिवस 2023 की शुभकामनाएं

दुनिया में वही देश सबसे
ज्यादा मजबूत होता हैं
जिसके नागरिक अपने देश
से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं

मिटा दिया है वजूद उनका
जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए
जो जवान सरहद पर खड़ा है

इसे भी पढ़ें: हाथ की रेखा देखने का तरीका , बस ध्यान रखनी होगी इन जरूरी बातों पर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top