कंगना रनौत एक बार फिर फंसती दिख रही है, धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का लगा आरोप

मुंबई: मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। मोहम्मद साहिल अशरफ अली सैयद नाम के व्यक्ति ने कंगना के खिलाफ मुंबई बांद्रा कोर्ट में अर्जी लगाते हुए कहा है, कि कंगना अपना ट्वीट के जरिए बॉलीवुड में हिंदू मुस्लिम में नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है।

उसका ये भी कहना है, कि कंगना ने बहुत सारे ट्वीट में सांप्रदायिक नफरत फैलाने जैसी बात कही है। इस आरोप के चलते बांद्रा कोर्ट ने कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिए हैं। कंगना रनौत सोशल मीडिया से लेकर टीवी जगह तक हर जगह बॉलीवुड में कथित रूप से जारी बुराइयों के खिलाफ आग उगलती रहती है।

वो बॉलीवुड में कथित रूप से फैले ड्रग्स की जाल के खिलाफ आवाज उठाती नजर आती है। कंगना के खिलाफ मुस्लिम शख्स ने बांद्रा कोर्ट में याचिका देकर कहा कि कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का काम करती है।

जिससे धार्मिक भावनाओं को तो ठेस पहुंचती ही है, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग इससे आहत भी होते हैं। याचिकाकर्ता के मुताबिक बांद्रा पुलिस ने कंगना के खिलाफ ये याचिका लेने से मना कर दिया था। उसके बाद उन्होंने मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसमें कोर्ट ने कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए।

कंगना की हो सकती है गिरफ्तारी

याचिकाकर्ता के पास कोर्ट में कंगना के बहुत सारे ट्वीट भी थे। सीआरपीसी की धारा 156 के तहत कंगना पर FIR दर्ज कराई जा सकती है। जिसमें FIR  होते ही कंगना को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और कंगना को खिलाफ सबुत मिले तो ऐसे में कंगना की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

कंगना हमेशा सुर्खियों में

वैसे आप जानते ही हैं कि, कंगना रनौत हमेशा अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहती है। जिससे वो हमेशा विवादों में फंस जाती है। कंगना ने पालघर में हिंदू साधुओं की हत्या और बीएमसी को बाबर सेना कहकर भी भावनाएं भड़काने का काम किया है।

जमातियो पर देश में कोरोना फैलाने का आरोप लगाकर भी संप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कंगना के बयान का भी याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में जिक्र किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top