नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हो चुका है। चुनाव रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो वाइर्डन के बीच में है। चुनाव के वोटिंग के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रम ने विवादित मैप ट्वीट किया है।
इसमें जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है। इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट के हिस्से को भी भारत से अलग दिखाया गया है। जूनियर डोनाल्ड ट्रम ने दुनिया के नक्शे में जो वाइडन और अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक देशों को लाल और नीले रंग में बांटा है। उन्होंने पहला रंग लाल और दूसरा रंग नीला।
बता दे कि अमरीका चुनाव में रिपब्लिकन के लिए रेड और डेमोक्रेट्स के लिए नीला कलर माना जाता है।भारत को अपने पिता के विरोधी उम्मीदवार जो वाइडन का समर्थक देश बताया गया है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मैप के जरिए से भारत, चीन, मैक्सिको आदि चंद देशों में जो वाइडन का समर्थक बताया है। वही दुनिया के बाकी अन्य देशों को डोनाल्ड ट्रम का समर्थक बताया है।
अमेरिका मे मंगलवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। जिस पर पूरे दुनिया की नजर टिकी है। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या वाइडन कौन होगा अगला राष्ट्रपति इसका फैसला कुछ देर में हो जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने भी पर्यावरण मुद्दे को लेकर भारत पर साधा था निशाना
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे से पहले खुद ट्रंप ने भी भारत के खिलाफ बयान दे चुके हैं। ट्रंप ने जो बाइडन संग एक प्रेसिडेंशियल डिबेट में पर्यावरण के मुद्दे को लेकर भारत पर निशाना साधा था। वही ट्रपं ने डिबेट के दौरान ट्रंप ने क्लाइमेट चेंज के खराब हवा की गुणवत्ता को लेकर चीन और रूस के अलावा भारत को जिम्मेदार बताया था, और अब इस नक्शे को लेकर मुद्दा खड़ा हो गया है।
जूनियर ट्रंप की सोशल मीडिया पर आलोचनाएं
सोशल मीडियापर मैप शेयर करते ही डोनाल्ड ट्रम जूनियर की दुनिया भर में आलोचना हो रही है। कई प्रमुख हस्तियों समेत आम सोशल मीडिया यूजर्स भी ट्रंप के बेटे पर निशाना साध रहे हैं। वहीं कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया नमो के ब्रोंमास की कीमत कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट को भारत के अन्य हिस्से से काट दिया। इसके साथ सोशल मीडिया पर लोगों ने जूनियर ट्रपं पर हमला साथ रहे हैं।