वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो वाइडेन अपने सत्ता संभालने से पहले ही घायल हो गए। बताया जा रहा है की वाइडेन अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे तभी वह गिर गए और उन्हें चोट लगी। उनकी दाहिने पैर की हड्डी हल्की सी टूट गई है। आने वाले कुछ दिनों तक वह चल फिर नहीं सकते।
जबकि बाइडेन को जनवरी माह में अमरीका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी है। यह घटना वाइडेन के साथ तब हुई जब वह अपने पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड के साथ खेल रहे थे। बताया जा रहा है वाइडेेन खतरनाक जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते के मालिक हैं। वह ऐसे दो और कुत्तों के मालिक हैं।
वाइडेन के निजी चिकित्सक ने कहा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो वाइर्डन के निजी चिकित्सक केविन ओ कॉर्नर ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के पैर में फ्रैक्चर आया है। जिसका सिटी स्कैन किया गया तो यह पता चला कि उनके दाहिने पैर की हड्डी में क्रैक आया है। उनको कुछ दिनों तक बेड पर ही रहना होगा या किसी का सहारा लेकर चलना फिरना होगा। 78 साल के वाइडेन अपने कुत्ते के साथ खेलते समय गिर पड़े। वाइडेन का नेवार्क मे रविवार को एक घंटा तक विशेषक द्वारा ट्रीटमेंट चला।
वहीं इस घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो वाइर्डन को जल्द ठीक होने की कामना की है। दरअसल राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब नवनिर्वाचित जो वाइर्डन अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालेंगे। जिसका 20 जनवरी को पद ग्रहण किया जाएगा। जिसमें जो वाइर्डन ने अपने मंत्रियों के साथ चुनाव में तेजी कर दी है। उनके जल्द ठीक होने की कामना की जा रही है।