बड़ी खबर-सुपर पावर बनने की जिद कर सकती है दुनिया का विनाश

जिनपिंग की सुपर पावर बनने की जिद में दुनिया को थर्ड वर्ल्ड वार के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया। ऐसा लग रहा है कि इस बार जंग का मैदान समुंदर बनेगा। दक्षिण चीन सागर में जंग की फाइनल तैयारी चीन ने कर ली है और इसके मद्देनजर वह पश्चिमी द्वीप  के हेनान पर साजिश कर रहा है।

चाइना के हेनान द्वीप पर बड़ी साजिश बेनकाब जिनपिंग की सेना समुंदर में ऐसी खलबली मचाने वाली है।जिससे सुपर पावर अमेरिका भी बेचैन हो जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा सातवें आसमान पर है मगर जिनपिंग ने जो ठान लिया है वह करके रहेगा।

साउथ चाइना मे चीन की घाटक चाल समुंदर में कब्जे की सबसे बड़ी लड़ाई
बताया जा रहा है कि चीनी सेना युद्ध हेनान मे मचाएंगे हैवानियत चीन ने हेनान के पश्चिमी द्वीप के उसी जगह को चुना है। जहां से अमेरिका के नाव सैनिक का अड्डा ज्यादा दूर नहीं है। जिंगपिन कि नई चाल डोनाल्ड ट्रंप को एक चुनौती है।

इतिहास गवाह है कि जिसने भी अमेरिका को चुनौती दी है। उसे बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ा है बताया जा रहा है कि दौलत और ताकत नशे में चूर चीन यहां हेनान के पास समुंदर के नीचे गुप्त सैनिक ठिकाना बना लिया है।

अमेरिकी सेटेलाइट ने इसी सैनिक ठिकाने पर परमाणु बम के लैस एक चीनी पनडुब्बी को जाते देखा है। चीन की इसी चाल से अब अमेरिका का आक्रोश और बढ़ गया है। दक्षिण चीन सागर के नीले पानी में लाल संग्राम छिङ सकता है।

एक दशक में साउथ चाइना सी के रास्ते नकली माल बेचकर बेहिसाब दौलत कमाता है। अब चीन को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनना है और जिंग पिंग को सबसे सुपर पावर नेता चीन कभी ताइवान को धमकी देता है तो कभी फिलिपिंस को आंख दिखाता है तो कभी एलओसी पर हिंदुस्तान को आंख दिखाता है।

लेकिन चीन ये दादागिरी से परेशान देशों को अब अमेरिका का समर्थन मिल गया है। चीन के साउथ चाइना सी के कब्जे पर अमेरिका बार-बार पानी फेर दे रहा है। इससे अब चीन ने ठान लिया है कि अब जंग होगी और आर पार की होगी जिनपिंग ने संकेत देते हुए साउथ चाइना सी जंगी भेड़े मिसाइल और दर्जनों anti-aircraft उतार कर दिया है।

आइए जानते हैं हेनान द्वीप कहां है और उस पर किसका कब्जा है
हैनान द्वीप चीन की मुख्य भूमि से थोड़ा हटकर है और साउथ चाइना सी के पश्चिमी छोर पर स्थित है फिलहाल इस पर चीन का कब्जा है। जैसा के साउथ चाइना सी के तमाम छोटे द्वीपों को लेकर जापान,चीन,वियतनाम और ताइवान के बीच है। साउथ चाइना सी में इन दिनों तनाव चरम पर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top