Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के ‘बिग बुल‘ राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की दिसंबर तिमाही की होल्डिंग्स पर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। राकेश झुनझुनवाला ने Jhunjhunwala Portfolio अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान टेक शेयर नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies Ltd) में अपनी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक में म्यूचुअल फंड्स और फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) का भरोसा बढ़ा है और उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ मे राकेश झुनझुनवाला की कितनी हिस्सेदारी Jhunjhunwala Portfolio
BSE पर कंपनी की ओर से जारी दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज में 11.1 फीसदी (32,94,310 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी बनाए रखी है। 24 जनवरी 2022 को इस होल्डिंग वैल्यू 786.2 करोड़ रुपये की गई नजारा टेक के स्टॉक्स में बीते एक महीने में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है। वहीं, बीते 1 साल में इस गेमिंग कंपनी का शेयर करीब 50 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है। सोमवार को शेयर का भाव 2,386.5 रुपये पर बंद हुआ।
इसे भी पढ़ें: HPPSC Recruitment 2022 | हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग मे ग्रेजुएशन पास के लिए तहसीलदार बनने का मौका, जल्द करें आवेदन
म्यूचुअल फंड्स FPIs ने बढ़ाया स्टेक
कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, नजारा टेक्नोलॉजीज में म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर तिमाही में स्टेक बढ़ाकर 4.07 फीसदी (13,26,896 इक्विटी शेयर) कर लिया। सिंतबर 2021 तिमाही में म्यूचुअल फंड्स के पास 4.02 फीसदी (12,24,779 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी गेमिंग कंपनी में थी। इसी तरह, FPIs ने भी दिसंबर तिमाही में नजारा टेक में हिस्सेदारी बढ़ाई है। Q3FY22 के दौरान FPIs की होल्डिंग बढ़कर 11.10 फीसदी (36,21,018 इक्विटी शेयर) हो गई। जोकि Q2FY22 यानी सितंबर 2021 तिमाही में 8.29 फीसदी (25,24,926 इक्विटी शेयर) थी।
इसे भी पढ़ें: [Registration] यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 | यूपी फ्री लैपटॉप योजना क्या है | UP Free Laptop Yojana 2022 Online Form
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio में 37 शेयर
ट्रेंडलाइन के मुताबिक, दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं। झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में ज्यादातर टेक, फाइनेंस, फार्मा और रिटेल सेक्टर के स्टॉक हैं। इन 37 शेयरों की 24 जनवरी को नेटवर्थ 34,213.1 करोड़ रुपये से ज्यादा रही। झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में रिटेल निवेशकों की नजर रहती है। अमूमन रिटेल निवेशक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो देखकर अपनी निवेश स्ट्रैटजी बनाते हैं।