Italy के इस शहर में रहने के लिए सरकार देगी 24.75 लाख रुपए, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान, ऑफर के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू

आज भारत के साथ-साथ पूरी दुनियां महंगाई से जूझ रही हैं।एसे में आप किसी अन्य देश में जाकर आसानी से सेटल भी नहीं हो सकते। दूसरी जगह शिफ्ट होने के लिए ढेर सारा पैसा चाहिए। इसके साथ ही आपको एक अच्छे कारोबार की भी जरूरत होगी। लेकिन यूरोपीय देश Italy के इस शहर में रहने के लिए सरकार देगी 24.75 लाख रुपए की मदद और ढेर सारे ऑफर।

Italy के इस शहर में रहने के लिए सरकार देगी 24.75 लाख रुपए

Italy के इस शहर में रहने के लिए सरकार देगी 24.75 लाख रुपए

इटली के एक खूबसूरत गांव में सेटल होने के लिए वहां का प्रशासन 24.75 लाख रुपए की मदद कर रहा है। हालांकि यह पैसा यूरो में मिलेगा। यानी करीब 28 हजार यूरो का भुगतान किया जाएगा। छोटे लेकिन खूबसूरत इटली के कस्बों और बेहद सस्ते घरों के बारे में काफी कुछ दिलचस्प है। ये ऑफ़र वास्तविक है और कोई भी व्यक्ति बेहद कम पैसों का भुगतान करके नये घर का मालिक बन सकता है। मगर इसकी कुछ शर्तें हैं, जो किसी व्यक्ति के फैसले को बदल भी सकती हैं।

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की चुनौती

कैलाब्रिया टाउन में वर्तमान में केवल 2,000 निवासी हैं। ये वर्षों से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। नए बिजनेस के साथ अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की भी चुनौती यहां पर है। इस डील में लोगों को न केवल आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि समुद्र और पहाड़ों के मनोरम दृश्य भी साथ में मिलेंगे। ये गांव एक बेहद खूबसूरत जगह पर स्थित है।

इसे भी पढ़ें: कजाकिस्तान सोने की बीमारी: एक ऐसा अनोखा गांव जहां चलते चलते सड़क पर ही सो जाते हैं लोग, फिर एक महीना तक नहीं उठते

उम्र सीमा 40 साल से कम

रिपोर्ट के अनुसार, इटली के कलैब्रिया क्षेत्र में बसने के लिए उम्र सीमा तय की गई है और इसके लिए आवेदन करने वालों की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए। इस ऑफर के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ हफ्ते में कलैब्रिया क्षेत्र (Calabria Region) की वेबसाइट पर शुरू की जा सकती है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Italy के इस शहर में रहने के लिए सरकार देगी 24.75 लाख रुपए ये है ऑफर का कारण

पिछले कुछ वर्षों में इटली की कई जगहों को जनसंख्या की कमी का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस संकट से  जूझ रहे इटली के कई शहरों ने औने-पौने दामों पर घरों की पेशकश की है। साथ ही कई अलग तरह की आकर्षक फैसिलिटीज और आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया गया है। इसी साल इटली के बेसिलिकाटा क्षेत्र में लॉरेनज़ाना नाम का एक शहर सिर्फ 1 यूरो में बिना किसी जमा राशि के घर बेच रहा था।

इसे भी पढ़ें: यूरिक एसिड कम करने के घरेलू उपाय, इस बीमारी के होने का कारण और लक्षण

वहीं पिछले साल इटली के कई अन्य टाउनों में भी काफी सस्ते में घर बेचा जा रहा था। इनमें बिसासिया, Cinquefrondi और Sambuca जैसे टाउन शामिल हैं। इन टाउनों ने ऐसे ही आकर्षक ऑफर पेश किए। इन टाउनों के ऐसे ऑफर्स ने खूब अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी । इन सभी टाउनों की तरफ से पेश किए गए ऑफर्स की अपनी खासियतें और शर्तें थीं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top