दुबई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 43 वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांध के मैदान में उतरे। दरअसल 22 अक्टूबर को पंजाब के खिलाड़ी मनदीप सिंह के पिता का निधन हो गया। जिसके शोक जाहिर करते हुए खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी।
आईपीएल के 43 वे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 126 रन बनाए थे। जिसमें हैदराबाद को 127 रनों का लक्ष्य मिला। शुरू के 10 ओवरों में सब कुछ ठीक रहा। जिसमें हैदराबाद जीतता हुआ लग रहा था।
लेकिन आखिरी 10 ओवरों में बाजी पलट गया, और पंजाब ने अपना कमाल दिखा दिया। वही जीत के हीरो बने क्रिस जॉर्डन (17/3) और अर्शदीप (23/3) इन दोनों ने आखिरी 5 ओवरों में पंजाब को एक शानदार जीत दिलाई। प्रीति जिंटा की खुशी देखने को बन रही थी।
हैदराबाद के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को किंग इलेवन पंजाब (KXIP) को 7 विकेट पर 126 रनो पर रोक दिया। वही टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर कप्तान डेविड वॉर्नर के फैसले को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया।
वहीं पंजाब के विकेट लगातार गिरते रहे। पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने 27 वही मनदीप 17 और क्रिस गेल 20 ने अच्छी पारी की शुरुआत की। वहीं पंजाब को एक भी बड़ी साझेदारी नहीं मिल पाई। वही गेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे।
हैदराबाद के गेंदबाजों ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालकर खुलकर खेलने नहीं दिया। आखिर में गेल ने जैसन होल्डर की गेंद पर खराब शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ में वॉर्नर ने बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
मैन ऑफ द मैच का इनाम क्रिस जॉर्डन को दिया गया। इसके बाद जॉर्डन ने बात करते हुए बताया, कि में बेहद खुश हूं, कि पिछले कुछ मैचों में नहीं खेल पाया था। लेकिन आज मुझे जैसे मौका मिला जमकर फायदा उठाया।
मैच जीतने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि, मुझे काफी खुशी है कि 127 रनों के छोटे लक्ष्य को पूरा कर लिया। पंजाब कप्तान ने बताया कि मुझे शुरुआत में लगा कि हम मुकाबले में काफी पीछे रह गए। क्योंकि जिस तरह डेविड वॉर्नर और वेयरस्टो ने अपनी शुरुआत की ऐसा लगा मैच हैदराबाद के पक्ष में था।
वॉर्नर और बेयरस्टो ने की शुरुआत
औसत रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने बेजोड़ शुरुआत दी। वॉर्नर पुराने टच में इस टूर्नामेंट में पहली बार नजर आए। उन्होंने शमी को पहले ही ओवर में छक्का जड़कर अपने बेहतरीन रूप दिखाया।
इस जोड़ी ने 6.2 ओवर में 56 रन की साझेदारी की। वार्नर ने 20 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाए। वहीं वेयरस्टो ने 20 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। जबकि हैदराबाद की सातवीं हार है वहीं पंजाब टीम अब पांचवें नंबर पर आ गई।