IPL सीजन 3 के दो मेडन वाले पहले बॉलर बने सिराज, वही RCB ने नंबर दो पर अपना स्थान बनाया

अबू धाबी:  इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 13 सीजन में बुधवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से बहुत ही शानदार जीत हासिल की, बेंगलुरु ने बेहतरीन गेंदबाजी करके कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 84 रनों से आगे बढ़ने ही नहीं दिया।

ये लक्ष्य बेंगलोर के लिए मुश्किल नहीं था। इस लक्ष्य को बेंगलोर टीम 13.3 ओवरों में ही पूरा कर जीत हासिल की, हालांकि कोलकाता के बल्लेबाजों का गलत शॉट इस सीजन में सबसे कम स्कोर बनाने का रहा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक छोटे स्कोर पर रोकने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(RCB) ने 39 गेंद रहते हुए।

8 विकेट से बड़ी जीत हासिल कर आईपीएल(IPL) प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की तरफ कदम बढ़ा लिया है। जबकि केकेआर (KKR)ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए 8 विकेट गवा कर सिर्फ 84 रन बनाया है।

जिस लक्ष्य को पूरा करने उतरे आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर ही 85 रन बनाकर एक आसान जीत हासिल करके आईपीएल सीजन 3 में सातवीं जीत हासिल की, आरसीबी अब 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं केकेआर 10 मैच खेलकर ये उनकी पांचवी हार हैं।

RCB की बल्लेबाजी।

आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 17 गेंद पर 25 रन और एरॉन फिंच 21 गेंदों पर 16 रन बनाए। उन्होंने बड़े आराम से खेला। उन्होंने सहजता से रन लिए जिसके बाद पावर प्ले में स्कोर बिना किसी  नुकसान के 44 रन था।

दो मेडल वाले पहले गेंदबाज बने सिराज।

मोरगन के जाने के बाद कुलदीप यादव (12) और लॉकी फर्ग्यूसन ने लड़ाई लड़ी। लेकिन वह टीम को 100 के पार नहीं पहुंचा पाए। जिसमें सिराज ने केकेआर के तीन विकेट लिए। वहीं चाहल ने दो विकेट लिए। वहीं सैनी और सुंदर को एक-एक विकेट मिला। इस आसान लक्ष्य के साथ बेंगलोर के देवदत्त पाडिक्कल और एराॅन फिंच की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की।

सिराज ने अपने पहले दोनों ओवर मेडन किए और 3 विकेट लिए। जिसमें आईपीएल के इतिहास में सिराज 2 मेडन ओवर करने वाले पहले गेंदबाज बने। वहीं अब आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ के लिए सिर्फ एक जीत हासिल करनी है। वही केकेआर की यह बुरी हार रही, और वह 10 मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर ही रुके हैं।