आबू धाबी: महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को आईपीएल के मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स से हार का मजा चखना पड़ा। इस हार के बाद धोनी की टीम की प्लेऑफ की राह अब और भी मुश्किल हो गई। इससे पहले धीमी पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद चेन्नई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन बनाए।
जिसके बाद राजस्थान ने जोस बटलर की शानदार खेल की बदौलत 3 विकेट खोकर 17.3 ओवर में आसानी से जीत हासिल कर ली। बता दे कि राजस्थान की यह 10 मैच में चौथी जीत है। जिसके बाद उसके 8 अंक हो गए हैं। वही धोनी की टीम को 10 मैचों में सातवीं बार हार का सामना करना पड़ा।
बटलर की शानदार अर्धशतक
राजस्थान टीम के शानदार बल्लेबाज जोस बटलर मैन ऑफ द मैच रहे। वटलर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे ,और 48 गेंदों की नाबाद पारी में 2 छक्के और 7 चौके लगाएं। बटलर ने IPL-13 सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।
जहां 126 रन के छोटे टारगेट का मुकाबला करते हुए। राजस्थान के 3 विकेट मात्र 28 रन में ही गिर गए थे, फिर पारी को बटलर और कैप्टन स्मिथ ने संभाला। जिसमे बटलर ने स्मिथ के साथ 98 रन की साझेदारी की वटलर और स्मिथ ने सहजता से पारी को आगे बढ़ाया।
इस बीच जब स्मिथ ने अपना खाता भी नहीं खोला था तब धोनी ने उनके खिलाफ पगबाधा के लिए डीआरएस लिया था। बटलर ने खूब रन बटोरे।
राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकेट पर 125 रन ही बनाने दिए। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा 30 गेंदों पर 35 रन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 28 गेंद पर 28 रन।वही रॉयल्स के गेंदबाजो ने चेन्नई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। जिसमें श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया ने 8 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिये। आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने।
वहीं धोनी का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ। टीम की ओर से बल्लेबाज वाटसन एंड डूप्लेसिस अंबाती रायुडु और सैम करन पवेलियन लौट चुके थे। वहीं गेंदबाजों की तारीफ है कि उसने परिस्थितियों का फायदा उठाकर चेन्नई के बल्लेबाज को दबाव में रखा। जबकि पिच धीमी थी। लेकिन उससे काफी उछाल भी मिल रही थी। जिसमें बल्लेबाज अपने सामंजस नहीं बिठा पाए।