International Youth Day: कब से और क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, जानिए 2021 का थीम

International Youth Day : युवाओं की आवाज, कार्यों और उनके द्वारा किए गये आविष्कार को देश व दुनिया तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस(Antarrashtriya yuva diwas) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य युवाओं की समस्या को अन्तर्राष्ट्रीय संगठन जैसे संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार तक पहुंचाना है। गुजिश्ता सालों की तरह युवाओं को एकत्रित कर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा सकेगा।कोरोना के चलते इस वार भी अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस International youth Day 2021 कार्यक्राम ऑनलाइन होगे। तथा विभिन्न मुद्दे पर चर्चा होगी और युवा राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दे में अपनी बात रखेंगे। आइए जानते हैं (Bhartiya yuva Divas kab manaya jata hai)

International Youth Day 2021 कब से मनाया जाता है

International Youth Dayसंयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 17 दिसंबर 1999 को यह फैसला लिया गया कि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा। यह फैसला युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन द्वारा 1998 में दिए गए सुझाव के बाद लिया गया। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार साल 2000 में किया गया था। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1985 में अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Mahindra New Logo Launch: महिंद्रा XUV700 SUV नए लोगो के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए इस कार का फीचर्स

Antarrashtriya yuva diwas मनाने का उद्देश्य

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं की भागीदार सामाजिक, राजनीतिक और आविष्कार करने वाले युवा को सम्मानित किया जा सके। जहां परिवर्तन अनेकों उपलब्धियां सुविधाएं और चमत्कार लेकर आ रहा है वहीं युवा वर्ग के लिए तीव्र गति से भागने की क्षमता की चुनौती भी ला रही है, ताकि युवा वर्ग इतना क्षमतावान हो कि वह तेजी से हो रहे परिवर्तन को समझ सके उसे अपना सके नई खोज नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर अपने कार्यशैली परिवर्तित कर सके। आज के युवा वर्ग को विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा में शामिल होना आवश्यक हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: The Kissing Booth 3, What If release: फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर हो रही है रिलीज, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेरशाह और भुज के साथ आ रहीं यह वेब सीरीज़ और फ़िल्में, देखिए यहां पूरी लिस्ट

यह प्रतिस्पर्धा एक और समाज को सुख शांति तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है, और दूसरी तरफ चिंता, निराशा, व्यसन और बेलगाम उपद्रव की ओर आगे बढ़ा रही है, इसलिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को मोटीवेट किया जाता है।

International Youth Day  2021 का थीम

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 का विषय ट्रांसफ़ॉर्मिंग फ़ूड सिस्टम्स- यूथ इनोवेशन फ़ॉर ह्यूमन एंड प्लैनेटरी हेल्थ है, जिसका उद्देश्य इस बात पर प्रकाश डालना है कि इस तरह के वैश्विक प्रयास की सफलता युवा लोगों की सार्थक भागीदारी के बिना हासिल नहीं की जाएगी। इसके माध्यम से, हम स्वीकार करते हैं कि यह सुनिश्चित करने के लिए समावेशी समर्थन तंत्र की आवश्यकता है कि युवा भाग लेते रहें और विश्‍व को आगे बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से स्वयंसेवा करें।यह भी मानता है कि खाद्य प्रणालियों के परिवर्तन में जैव विविधता को एकीकृत करना महत्वपूर्ण है। जनसंख्या बढ़ती रहती है, और अगले 30 वर्षों में इसके 2 अरब तक बढ़ने की संभावना है।

युवा दिवस पर कुछ महत्वपूर्ण  quotes

  • आयु सोचती है और जवानी करती है- रबिन्द्रनाथ टैगोर
  • युवावस्था में अपनाई गयी अच्छी आदतें जीवन में अंतर ला देती है- अरस्तु
  • युवा हमारे भविष्य की उम्मीद हैं- जोस रिजाल
  • यूवा वर्ग को नौकरी-नौकरी खोजने वाले की जगह नौकरी पैदा करने वाला बनाने की जरुरत है- अब्दुल कलाम

7 साल मे युवा दिवस के थीम (Theme of International Youth Day for the last 7 years)

  • 2014- युवा और मानसिक स्वास्थ्य
  • 2015- युवा और नागरिक जुड़ाव
  • 2016- 2030 का मार्ग-गरीबी उन्मूलन और सतत उपभोग और उत्पादन प्राप्त करना
  • 2017- युवा निर्माण शांति
  • 2018- युवाओं के लिए सुरक्षित स्थान
  • 2019- बदलती शिक्षा
  • 2020- यूथ एंगेजमेंट फॉर ग्लोबल एक्शन
  • 2021- ट्रांसफ़ॉर्मिंग फ़ूड सिस्टम्स

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top