इंडिगो पेंट्स का आईपीओ आज 20 जनवरी 2021 सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक के लिए खुला रहेगा। नए साल पर यह दूसरा आईपीओ है। इस आईपीओ के जरिए इंडिगो पेंट्स 300 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। वहीं कंपनी के प्रमोटर और इन्वेस्टर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए 58,40,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री कर रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि Indigo paints ने IPO का इश्यू प्राइस दूसरे पेंट स्टॉक्स के मुकाबले डिस्काउंट पर पेश किया।
आईपीओ से पहले ही इंडिगो पेंट्स ने 25 एंकर इन्वेस्टरों से 348 करोड रुपए की पूंजी जुटाई है। इन निवेशकों को 1490 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से हिस्सेदारी बेची गई है। कई विश्लेषकों और ब्रोकरेज ने इस आईपीओ में निवेश की सिफारिश की है।
कंपनी IPO के पैसों से तमिलनाडु में फैक्ट्री का विस्तार करेगी
कंपनी के प्रमोटर और निवेशक 58.40 लाख शेयरों की बिक्री कर रही हैं। कंपनी के 70000 इक्विटी शेयर कर्मचारियों के सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्व रहेगा। इसका प्राइस बैंड 1488 से 1490 रुप तय किया गया है। इसका एक लाॅट 10 शेयरों का होगा। IPO के जरिए जुटाए जाने वाले पैसे से अपनी तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री का बड़ा विस्तार करेगी 300 करोड़ रुपए में से 150 करोड़ इसी प्लांट में लगेगा 50 करोड़ रुपए कंपनी अपने प्रिंटिंग मशीन बिजनेस को बढ़ाने में लगाएगी कंपनी 25 करोड़ रुपए अपने टर्म लोन को चुकाने में इस्तेमाल करेगी जिसके बाद कंपनी डेट फ्री हो जाएगी बाकी के 75 करोड़ रुपए अन्य कामों के लिए खर्च किए जाएंगे फेस्टिवल सीजन में कंपनी की बिक्री काफी अच्छी रही।
Indigo Paints Ipo 2021, एम एस धोनी है इंडिगो पेंट के ब्रांड अंबेसडर
इंडिगो देश की टॉप पेंट कंपनियों में है। जिसका कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी अपने पेंट्स Indigo ब्रांड नेम से ही बेचती है। इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 27 राज्यों और 7 केंद्रशासित प्रदेशों में फैला है। पूर्व इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इस के ब्रांड अंबेसडर हैं।
आपको बता दें पुणे स्थित इंडिगो पेंट्स ऑपरेशनल रिवेन्यू के मामले में भारत की पांचवीं सबसे बड़ी डेकोरेटिव पेंट कंपनी है इंडिगो पेंट्स के पास सितंबर तिमाही तक तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थी जो राजस्थान केरल और तमिलनाडु में स्थित हैं।