Imad Wasim retirement : पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है हालांकि, इमाद वसीम पाकिस्तान सुपर और बाकी लीगों में खेलते रहेंगे, लेकिन पाकिस्तान की जर्सी में नजर नहीं आएंगे। दरअसल, पिछले लंबे वक्त से इमाद वसीम पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे। बहरहाल, अब इस ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है।
इमाद ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है। उन्होंने कहा, मैं हाल के दिनों में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में काफी सोच रहा हूं और मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का सही समय आ गया है। इमाद ने आगे कहा, मैं पीसीबी को वर्षों से उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
इमाद वसीम का इंटरनेशनल करियर – Imad Wasim ka International career
इमाद वसीम के करियर पर नजर डालेंगे तो इस खिलाड़ी ने 55 वनडे मैचों के अलावा 66 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि, इमाद वसीम को टेस्ट फॉर्मेट में मौका नहीं मिला। इमाद वसीम ने 55 वनडे मैचों में 44.58 की एवरेज से 44 विकेट झटके। वनडे फॉर्मेट में इमाद वसीम की इकॉनमी 4.89 रही। इसके अलावा इमाद वसीम ने 66 टी20 मैचों में 21.78 की एवरेज और 6.27 की इकॉनमी से 65 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वनडे फॉर्मेट और टी20 फॉर्मेट दोनों में इमाद वसीम का बेस्ट बॉलिंग फिगर 14 रन देकर 5 विकेट रहा।
इमाद वसीम के बल्लेबाज़ी के आंकड़े
इमाद वसीम की बल्लेबाजी के आंकड़े देखें तो इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे मैचों में 42.87 की एवरेज और 110.29 की स्ट्राइक रेट से 986 रन बनाए। वनडे फॉर्मेट में इमाद वसीम का सर्वाधिक स्कोर 63 रन रहा। वहीं, इमाद वसीम ने 66 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 131.71 की स्ट्राइक रेट और 15.19 की स्ट्राइक रेट से 486 रन बनाए। इस फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट का सर्वाधिक स्कोर 64 रन रहा। इमाद वसीम पाकिस्तान के अलावा कराची किंग्स, जमैका तलावाह्ज, डहरम, दिल्ली बुल्स और मेलबर्न रेनेग्ड्स जैसी टीमों के लिए भी खेले।
इन कारणों से काफी चर्चा में रहे थे इमाद वसीम
इमाद वसीम 2017 में उस वक्त विवादों में फंस गए थे, जब अफगानिस्तान में जन्मीं एक डच युवती ने उन पर बेवफाई का आरोप लगाया था। दोनों की सोशल मीडिया पर कई प्राइवेट तस्वीरें भी लीक हो गईं थीं। युवती ने दावा किया था कि दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी, उसके बाद वसीम ने शादी का वादा किया था। युवती की माने तो उस वक्त इमाद पहले से ही कई महिलाओं के संपर्क में थे। 2019 में उन्होंने ब्रिटिश लड़की सानिया अश्फाक से निकाह कर लिया। इस्लामाबाद की फैसल मस्जिद में दोनों ने एक-दूसरे को कबूला। इस दौरान दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही इस शादी में शामिल थे।
इसे भी पढ़ें: Sanju Samson Latest News | क्या संजू सैमसन के लिए बंद हो चुके हैं भारतीय टीम के दरवाजे, आईए जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी