वाराणसी: पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह (IAS Surya Pratap Singh) के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बीते शनिवार को CM योगी आदित्यनाथ के दौरे के समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अस्लताल और इलाज की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े थे। हालांकि पुलिस ने उस वीडियो को पुराना और गलत करार दे दिया। वहीं, पूर्व IAS ने भी अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। उन पर अफवाह फैलाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था और योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने लिखा कि योगी जी उछलकूद से काम नहीं चलेगा, परिणाम भी चाहिए। आज आप वाराणसी में समीक्षा कर रहे हैं, जरा गरीब के इस रूदन को भी सुन लीजियेगा। उन्होंने बताया कि वाराणसी के इन अस्पताल में एडमिट कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव नाले में मिला। दो दिन से मरीज लापता था, परिजन खोज रहे थे।
IAS Surya Pratap Singh सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ पोस्ट
पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लेकिन वाराणसी पुलिस की पड़ताल में वीडियो पिछले साल का मिला। इस मामले में एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच हुई थी और वर्तमान में इस मामले में कोई भी कार्रवाई शेष नहीं है, जिसके बाद उनके खिलाफ फेक न्यूज फैलाने का मामला दर्ज कर लिया गया।लंका थानाध्यक्ष महेश पांडेय ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के बाद इस मामले में महामारी अधिनियम के अलावा आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ट्वीट किए गए वीडियो के माध्यम से अफवाह, गलत और आपत्तिजनक चीजें ट्विटर पर डाली जा रही हैं, जिसकी जांच कर रहें हैं और विधिक कार्रवाई भी की जा रही है.”
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत हुई कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी पॉजिटिव होने की जानकारी
हालांकि, वाराणसी पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता का जवाब नहीं। बनारस में घटित हुई सत्य घटना को ट्वीट करने पर मेरे ऊपर मुकदमा लिख दिया गया है। आरोप है, ‘घटना तो पहले हुई, ट्वीट आज कैसे कर दिया गया।’ एक और ट्वीट लिखते हुए उन्होंने कहा है ”मेरे ऊपर मुक़दमा करने से अगर मरीज़ों को आक्सीजन मिलता है, ग़रीबों को दवाई मिलती है, बेड मिलता है, तो मैं ऐसे हर मुक़दमे का स्वागत करता हूँ”