होंडा ने नई Honda SP 160 मोटरसाइकिल को सस्ते, आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स के साथ किया लॉन्च, देखिए पूरी खबर

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने भारत में आज अपनी नई Honda SP160 मोटरसाइकिल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है।अपने आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस  इस बाइक को कुल दो वेरिएंट में पेश किया गया है। सिंगल और ट्विन डिस्क वेरिएंट। इसके सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपये और ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू करेगी।

Honda SP 160 में क्या है ख़ास फीचर्स 

Honda SP 160

SP 160 मूल रूप से पिछले SP125 का ही बड़ा रूप है, जिसे ज्यादा हैवी इंजन के साथ पेश किया गया है। इन दोनों बाइक्स का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक एक जैसा ही है। इसमें एक समान बॉडी पैनल, वी-आकार की LED हेडलाइट, थोड़ा चौड़ा टैंक कफन, उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ सिंगल-पीस सीट, सिंगल ग्रैब रेल, क्रोम के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर जैसी कई समानता हैं। कुल मिलाकर नई Honda SP 160 कंपनी के कई मॉडलों का मिलाजुला रूप है।

इसे भी पढ़ें: Amrit Bharat Station Scheme | अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की योजना, यात्रियों को मिलेगी ये शानदार सुविधाएं

Honda SP 160 पावर और परफॉर्मेंस

इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने यूनिकॉर्न 160 और एक्सब्लेड से लिया गया, 162.7cc की क्षमता का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को यूनिकॉर्न की तुलना में कुछ इस तरह से ट्यून किया गया है कि, ये अतिरिक्त हॉर्सपावर और 0.5 एनएम डेवलप करता है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।