हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे में सात बिहारी की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह करीब 3:00 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पुलधराट क्षेत्र के पास सुकेत खड़ के जलधारा में हुआ। सुकेत खड नदी में वाहन के गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई।मृतकों के परिजनों को जब यह सूचना सोमवार को दूरभाष पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के देने के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है, कि हादसे में मारे गए सारे मजदूर बिहार के थे। हालांकि अभी मृतकों की सही ढंग से पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है, और राहत व बचाव के कार्यों में जुट गई है। काफी देर बाद बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नदी में गिरी गाड़ी से शव को निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा है कि मजदूर पिकअप वैन से मंडी मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे से पंजाब प्रांत के लुधियाना से नेरचौक हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। इसी बीच पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक खाई में गिर गई। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है।

प्रधानमंत्री का ट्वीट

इस घटना के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव के कार्य में जुटी है। में मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं।

मृतकों की पहचान

मृतकों में से 7 मजदूरों की पहचान कढवा प्रखंड की तेतलियां पंचायत तैयबपुर 25 वर्षीय निवासी, मोहम्मद इमरान 22 वर्षीय, मोहम्मद फैयाज 25 वर्षीय, मोहम्मद साजिद 26 वर्षीय, मोहम्मद शब्बीर 30 वर्षीय, मोहम्मद सेहवान 24 वर्षीय, अनवारुल हक और 35 वर्षीय मोहम्मद हसरत आलम के रूप में हुई है। यह सभी मजदूर हिमाचल प्रदेश में टेंट का काम करते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top