दुबई में सबसे अच्छी जॉब की लिस्ट जो आपको बना देगी अमीर – High salary jobs in Dubai

High salary jobs in Dubai : दोस्तों विदेशों में जॉब पाना किसे पसंद नहीं है लेकिन इस प्रकार के जॉब में कुछ टेक्निकालीटी होती है या यूँ कहे इन जॉब को यदि आप प्राप्त करना चाहते है तो आपको इनके दिशा निर्देशों का भी पालन करना पड़ता है फिर चाहे आप अपने देश में जॉब करना चाहते हो या फिर विदेशों में करना चाहते हो।

दोस्तो आज हम इस पोस्ट में उन्ही टेक्निकालीटी और दुबई में कुछ  प्रमुख जॉब्स के बारे में जानकारी देंगे जिसकी डिमांड पुरे विश्वभर में होती है लेकिन आज हम दुबई में सबसे अच्छी जॉब क्या है , दुबई में इन जॉब को कैसे प्राप्त करने वाले है इसके बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे। उम्मीद है High salary jobs in Dubai in hindi आप सभी को यह बेहद पसंद आएगा। दोस्तों जब भी हम किसी जॉब के लिए विदेशों में तथा एक निश्चित समयावधि के लिए जाते है तो उसे ओवरसीज जॉब के नाम से भी जानते है।

दुबई में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां – High salary jobs in Dubai

High salary jobs in Dubai

टेक्निकल जॉब – Technical jobs in Dubai

वर्त्तमान समय में हम सभी एक ऐसी दुनिया में जी रहे है जहाँ किसी भी घटना के होने एवं उसे एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक पहुंचने मे पलक झपकने जितना ही वक्त लगता है। जानिए ये सब कैसे संभव होता है

दोस्तों यह सभी चीजें आज टेक्नोलॉजी के दम पर ही संभव हो पाया है। प्रतिदिन हमें टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कोई ना कोई विकास या फिर क्रांति दिख ही जाती है।ये एक ऐसा सेक्टर है जहाँ पर ऐसे कुशल कामगारों की जरुरत लगातार बढती ही जा रही है। यदि आप भी टेक्नोलॉजी के सेक्टर में काम करने की सोच रहे हैं है तो निश्चित ही यह जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है।कोई भी कम्पंनी आपको जॉब देने से पहले आपको अच्छे से परखती है यानी आपको उनके मापदंडों पर खरा उतरना पड़ता है फिर उसके बाद ही आपको जॉब मिल पाती है।

इसे भी पढ़ें: Dubai मे Job कैसे पाएं 2022 – 2023 | दुबई जॉब वैकेंसी फ्री वीजा 2022 -2023 , दुबई मैं नौकरी कैसे पाए जानिए पूरा प्रोसेस

आइये जानते है दुबई में टेक्निकल जॉब्स कैसे पाए उसके लिए जरुरी मापदंड

  • आपको उस कंपनी के सभी सुरक्षा मानकों को टेक्नोलॉजी के जरिये सुरक्षा प्रदान करना होता है।
  • इलेक्ट्रिकल या मेकेनिकल कॉम्पोनेन्ट जो की किसी भी सिस्टम में प्रयोग होता है उसके बारे में आपके पास सामान्य सी जानकारी भी होनी जरूरी है।
  • किसी भी सिस्टम में क्या खामिया हो सकती है इसके बारे में आपको पूरी जानकरी होनी चाहिए।
  • सिस्टम में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक कनेक्शन है उनके बारे में आपकी जानकारी पूरी होनी चाहिए ताकि अचानक सिस्टम में किसी भी गड़बड़ी के समय आप उसे सुधार सके और उसे कम से कम नुकसान पहुंचने दें।

टेक्निकल जॉब के लिए कोई भी कंपनी हमे किन मापदंडो पर खरा उतरने को कहती है। आइये अब यह जानने का प्रयास करते है, की टेक्निकल जॉब्स के लिए क्या क्या पात्रता  है एवं हमारे पास कौन कौन से दस्तावेज का होना जरुरी है।

टेक्निकल जॉब्स एलिजिबिलिटी ( Dubai Technician job qualification )

  • ऑटोमोटेशन इंडस्ट्री या फिर इंडस्ट्रियल प्लांट जैसे क्षेत्रों में आपको कम से कम 3 सालो का अनुभव होना चाहिए।
  • बल्क हैंडलिंग के सञ्चालन की आपको समझ होनी चाहिए।
  • गुडवत्त एवं सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में अवगत होना चाहिए।
  • इंग्लिश भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

मैकेनिकल जॉब (Mechanical engineering jobs abroad for fresh graduates)

ऐसे व्यक्ति जिन्हे मशीन्स एवं रोबोट में जबरदस्त लगाव है वह इस प्रकार के जॉब कर सकते है। एक तरह जहाँ आप इन मशीनों के साथ जुड़ते है तो वही दूसरी तरफ आप कुछ नया भी करने की कोशिश में लगे होते है।

हालाँकि मुझे मेकेनिकल जॉब्स के बारे में ज्यादा जानकारी देने की तो आवश्यकता नहीं है लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ एलिजिबिलिटी वताता हूं जिससे आप दुबई के किसी भी मैकेनिकल सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको वह प्राप्त हो जाएगी। यह ( High salary jobs in Dubai) एलिजिबिल्टी इस प्रकार से है

मैकेनिकल जॉब एलिजिबिलिटी ( Dubai Mechanical job eligibility )

  • आपके पास वैध मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • प्रोफेशनल इंजीनियर के रूप में आपके पास लाइसेंस का होना अति आवश्यक है।
  • आपके पास फील्ड एक्सपीरियंस भी होना जरुरी है।
  • इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना भी जरुरी है।

सोशल मीडिया एक्सपर्ट जॉब (Social media expert jobs in Dubai)

सोशल मीडिया के बारे में आज भला कौन नहीं जानता होगा। सोशल मीडिया का हमारे रोजाना के दिनचर्या में अनेकों प्रभाव दिखता है फिर वह चाहे हमारा पहनावा हो या फिर खानपान

सोशल मीडिया की इसी खूबसूरती को देखते हुए कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लोगों तक आसानी से पहुंचाने लगी है यदि आपको भी सोशल मीडिया काफी पसंद है या फिर आपकी इस फील्ड में रूचि है तो निश्चित ही यह जानकारी आपके लिए बेहद कामगार साबित होगी।

इसे भी पढ़ें: दुबई में नौकरी हेल्पर 2022 – 2023 | दुबई में job कैसे पाएं

आइये अब यह जानने का प्रयास करते है की सोशल मीडिया एक्सपर्ट जॉब्स के लिए क्या एलिजिबिलिटी है एवं हमारे पास कौन कौन से दस्तावेज का होना जरुरी है।

सोशल मीडिया एक्सपर्ट एलिजिबिलिटी (Social media expert eligibility)

  • वेब पेज के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • टाइम मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
  • चूँकि बात सोशल मीडिया की हो रही है तो आपको सोशल मीडिया में क्या चल रहा है और क्या चलने वाला है सभी की जानकारी होनी चाहिए।
  • विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम लिंक्डन ट्विटर इत्यादि की गहन अध्धययन होना चाहिए ताकि आप कंपनी के प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा सकें।
  • सोशल मीडिया से रिलेटेड जितने भी रेगुलर डाटा है उनका सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है।

असिस्टेंट प्रोफेसर जॉब (Teaching jobs abroad)

ज्यादातर लोगों का यही सवाल होता है की क्या हम विदेशो में भी पढ़ा सकते है ? तो इसका जवाबा है हाँ। यदि आपमें वह बात हो तो उस देश में बतौर शिक्षक के रूप में आप पढ़ा पाएंगे। इस बात के कई प्रमाण हमे दिखाई पड़ते है।

दोस्तों आज हम असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब के लिए बाते कर रहे है तो मैं आपको बता दूँ की यह जॉब काफी जिम्मेदारियों वाला होता है क्यूंकि आपके द्वारा पढ़ाये गये बच्चे ही उस देश की रूपरेख तय करते है या यूं कहे की आपके बच्चे ही उस देश का भविष्य तय करते है।आइये अब यह जानने का प्रयास करते है की असिस्टेंट प्रोफेसर जॉब्स के लिए क्या एलिजिबिलिटी है एवं हमारे पास कौन कौन से सर्टिफिकेट का होना भी जरुरी है।

इसे भी पढ़ें: दुबई (Dubai) ट्रिप पर अगर इन 10 फेमस जगहों पर नहीं गए तो सब बेकार , आइए जानते हैं इन जगह की कीमत और खासियत

असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी (Teaching abroad eligibility)

  • आपके पास वैध डिग्री होनी चाहिए फिर चाहे आप जिस भी सब्जेक्ट के प्रोफेसर बनाना चाहते हो।
  • जब भी आप विदेशो में इस पोस्ट के लिए अप्लाई करते है तो आपको भारत सरकार द्वारा एक एजुकेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जिसमे ऑफिसियल मुहर के साथ आपने कहाँ से डिग्री हासिल की है उसकी जानकरी रहती है।

ईमेल मार्केटिंग मैनेजर जॉब ( Email marketing manager job)

दोस्तों हम सभी अपने रोजाना जिंदगी में अक्सर एक जगह से दूसरे जगह मैसेज भेजते रहते है कभी यह मैसेज हम अपने करीबी रिश्तेदारों को भेजते है तो कभी हम ऑफिस वर्क से सम्बंधित कार्यों के लिए भेजते है।

चूँकि ज्यादातर मैसेज हम सोशल मीडिया के जरिये ही भेजते है लेकिन वही यदि आप एक एम्प्लोई है या फिर आप एक प्रोफेसनल है तब तो आपको ईमेल के जरिये ही अपने क्लाइंट तक बात पहुचानी होती है अगर ऐसे में आप इन चीजों में काफी ज्यादा रूचि लेते है तब तो आप इस क्षेत्र में एक बेहतरीन करियर बना सकते है।

आइये अब यह जानने का प्रयास करते है की ईमेल मार्केटिंग मैनेजर जॉब्स के लिए दुबई में क्या एलिजिबिलिटी है एवं हमारे पास कौन कौन से सर्टिफिकेट का होना भी जरुरी है।

ईमेल मार्केटिंग मैनेजर एलिजिबिलिटी                           ( Marketing jobs abroad )

  • अपने टारगेट कस्टमर को जानना एवं उन्हें अपने प्रोडक्ट्स के बारे में बतलाना।
  • समय-समय पर ईमेल मार्केटिंग कम्पैन का आयोजन करना जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप एवं आपकी कंपनी से जुड़ सकें।
  • अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए क्यूंकि आपको आपने क्लाइंट्स के जवाब अंग्रेजी में ही देना होगा क्यूंकि वह उसी भाषा को प्रेफर करते है।
  • कंपनी से मार्केट में लगातार हो रहे विभिन्न परिवर्तनों को साझा करना।
  • ईमेल डेटाबेस को तैयार करना ताकि भविष्य में किसी अनहोनी की आशंका में आप अपने कस्टमर्स ना खोने पाएं।
  • SEO की पूरी जानकरी होना भी आवश्यक है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस आर्टिकल में दुबई में सबसे अच्छी जॉब की लिस्ट के बारे में जानकारी दी गई है। विदेश में नौकरी करने के पीछे सबसे बड़ा कारण वहां की वेल्थ होती है (High salary jobs in Dubai) इसीलिए तो हम विदेश में जॉब करना चाहते हैं। इस पोस्ट में मैंने आपसे दुबई के कुछ बेहतरीन जॉब्स के बारे में बताया है जिसमे आपको इंट्रेस्ट है तो उस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एक बात हमेशा याद रखे जब कभी आपको जॉब की तलाश करनी हो तो उस देश के आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। इसके आलावा इंटरनेट पर ढेर सारी जानकरियां भी उपलब्ध होती है उन्हें जरूर पढ़ें और  अच्छे और जेनुइन एजेंट की मदद लें। आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं।

FAQ:

Q: ओवरसीज जॉब क्या होता है ?

Ans: जब भी हम विदेशो में नौकरी के लिए जाते है तो उस जॉब को ओवरसीज जॉब के नाम से जाना जाता है।

Q: दुबई का एम्बेसी भारत में कहाँ है ?

Ans: दुबई की एम्बेसी आपको केरल एवं देश की राजधानी नयी दिल्ली में मिलेगी।

Q: दुबई में वेल्डर की नौकरी कैसे मिलेगी ?

Ans: इसके लिए आपको पहले कुछ सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा उसके बाद आप इनडीड वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। उसके बाद ही आपको जॉब मिलेगी।

Q: दुबई का गोल्डन वीसा कैसे मिलेगा ?

Ans: उसके लिए आपके पास कुछ स्पेशल टैलेंट होना चाहिए तभी आप इस वीसा को प्राप्त कर पाएंगे।

Q: दुबई का गोल्डन वीसा का प्राइस क्या है ?

Ans: 1 लाख से लेकर 1.25 लाख तक

Q: क्या गोल्डन वीसा को सिर्फ और सिर्फ दुबई सरकार ही देती है या फिर अन्य कोई देश भी इस वीसा को देता है ?

Ans: जी हाँ कुछ यूरोप के देश अपने यहाँ आने वाले टैलेंटेड व्यक्तियों को इस प्रकार के वीसा उपलब्ध करवाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top