Health Center From Google Map : वाराणसी में आम लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए बड़ी पहल की जा रही है। इससे लोगों को सरकारी अस्पातल या स्वास्थ्य केंद्र का पता लगाने में परेशानी नहीं होगी। लोग अपने मोबाइल पर गूगल मैप के माध्यम से नजदीकी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है। बहुत जल्द सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों की मैपिंग करा ली जाएगी।
स्वास्थ्य केंद्रों पर पहले बहाल होगी ये सुविधा
स्वास्थ्य विभाग की कार्ययोजना के मुताबिक यह काम दो चरणों में पूरा किया जाना है। पहले चरण में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की मैपिंग कराई जाएगी। इसके बाद सरकारी अस्पतालों की मैपिंग कराई जानी है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों से पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कही है। इसके बाद जिले के सभी निजी अस्पतालों की भी गूगल मैपिंग कराई जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि निजी अस्पतालों के लिए आईएमए, नर्सिंग होम एसोसिएशन का सहयोग लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Google Chrome का इस्तेमाल करते समय अपनी प्राइवेसी के लिए उठाए ये 5 जरुरी कदम
एक क्लिक पर मिलेगी स्वास्थ्य केंद्रों की पूरी जानकारी
चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक बाहर से वाराणसी आने वाले लोगों के लिए यह अधिक उपयोगी साबित होगा। उन्हें क्षेत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। उन्हें सिर्फ एक क्लिक पर अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल हो जाएगी। अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों की मैपिंग कराने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रहीं हैं। इसमें स्वास्थ्य केंद्र के संसाधनों के साथ मरीजों से संबंधित जानकारी भी मिलेगी।