गुजरात को फिर मिला प्रधानमंत्री का एक बड़ा तोहफा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को एक और तोहफा दिया है। आज पीएम 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री व वरीय अधिकारियों से रूबरू हुए। वहीं पीएम मोदी आज सौराष्ट्र सूरज के बीच फेरी सर्विस का उद्घाटन किया। जिसमें सूरत को सौराष्ट्र से जल मार्ग से जोड़ने वाले हजीरा – घोघा रो-पैक्स सर्विस का उद्घाटन किया गया। इस सेवा के शुरू होने से घोघा और हजीरा के बीच जो सड़क मार्ग की दूरी 370 किलोमीटर है वह समंदर के रास्ते घटकर सिर्फ 60 किलोमीटर हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले जिस दूरी को तय करने में 10 से 12 घंटे लगते थे वो अव 3से 4 घंटे में तय हो जाएगा।

पीएम ने कहा कि आज गुजरात के समुद्री कारोबार से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेसिटी बिल्डिंग पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात में मैरिटाइम क्लस्टर, गुजरात समुद्री विश्वविद्यालय, भावनगर मे सीएनजी टर्मिनल ऐसे कई सारी सुविधाएं गुजरात में तैयार की जा रही है। घोघा दहेज के बीच की सर्विस को भी जल्द शुरू करने का विचार है। इस प्रोजेक्ट मे प्राकृतिक से जुड़ी कई चुनौतियां सामने आ रही है जिसे आधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिए दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है।

रो पैक्स फेरी सर्विस क्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रो पैक्स फेरी सर्विस का उद्घाटन किया। आज से सूरत और सौराष्ट्र फेरी सर्विस के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ जाएंगे। हजीरा से घोघा के बीच रो पैक्स  सेवा को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखा दी है। घोघा और हजीरा के बीच सड़क मार्ग से दूरी 370 किलोमीटर है जिसे फेरी सेवा के जरिए 60 किलोमीटर हो जाएगा।

इस टर्मिनल ने एक प्रशासनिक कार्यालय भवन, एक सर्विस स्टेशन, एक पार्किंग एरिया, ए वाटर रेंजिंग आदि सुविधा शामिल है। यह रो पैक्स फेरी एक बार में 550 यात्रियों के साथ 30 ट्रकों, 7 छोटे ट्रकों और 100 दोपहिया वाहनों को आसानी से ले जा सकेगा। यह किसी भी मौसम में काम कर सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि सामान को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में ले जाने पर हमारे देश को ज्यादा खर्च होता था उन्होंने कहा कि इस वाटर ट्रांसपोर्ट सिस्टम से धुलाई के खर्चे को कम किया जा सकता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top