गुजरात: कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने को लेकर चिंता बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में पाबंदी लगाई जा रही है। अभी-अभी गुजरात सरकार ने भी करोना संक्रमण की लहर को तेजी से फैलते देख चार शहरों में कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। गुजरात के अहमदाबाद, बड़ोदरा, राजकोट और सूरत में भी कर्फ्यू लागू हो गई है। जिसे सख्ती से पालन करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
गुजरात के सीएम का एलान
सीएम विजय रुपाणी ने बताया कि कल से गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और बड़ोदरा में रात्रि कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। जिसको सख्ती से लागू किया जाएगा और इसका सख्ती से पालन करने का भी निर्देश जारी किया जाएगा।
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया
राजस्थान मे बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वहां के आठ जिलों मुख्यालय में भी रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इसके अलावा वहां मास्क ना पहनने पर 500 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं राजधानी जयपुर में धारा 144 लगाई गई है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में तो 21 नवंबर से ही यह कर्फ्यू लागू है। वहां 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। इसमें जरूरी सेवाओं वाले लोगों और फैक्टरी कर्मचारियों को इस में छूट दी गई है।