Google AI Course Free | गूगल ने शुरू किया फ्री AI कोर्स, 1 दिन में लें सर्टिफिकेट, लाखों में होगी कमाई

Google ai Courses Free: इन दिनों हर जगह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डंका बज रहा है‌। कई एजुकेशनल संस्थान एआई कोर्स के जरिए युवाओं को इस क्षेत्र के लिए तैयार रहे हैं। इसी बीच गूगल ने कुछ फ्री एआई कोर्स लॉन्च किए हैं (Google AI Course) गूगल फ्री एआई कोर्स को ऑनलाइन मोड में एक्सेस किया जा सकता है।

गूगल का फ्री एआई कोर्स काफी काम का साबित हो सकता हैं। इन AI Course Free का अनुभव अपने रिज्यूम में ऐड किया जा सकता है। इनके जरिए आप अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं। जानिए गूगल ने कौन से सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं, जिनसे आपके करियर को नई उड़ान मिल सकती है।

Google AI Course Free in hindi – गूगल फ्री एआई कोर्स 2023

गूगल ने कुछ फ्री एआई कोर्स लॉन्च किए हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप मोटी कमाई कर सकते हैं। आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से,

जेनरेटिव एआई – Generative AI Fundamentals

यह तो सभी जानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किसी भी काम को आसानी से किया जा सकता है। एआई फोटो से लेकर लेख तक, हर चीज में आपकी मदद कर सकता है। जेनरेटिव एआई में आप जेनरिक टूल्स का इस्तेमाल करके टेक्सट, फोटो समेत कई मीडिया में नए एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।

इमेज जनरेटर एआई  – Image Generator AI

आने वाला वक्त एआई का है। इसमें कोई शक नहीं है। इमेज जनरेटर एआई कम रिजॉल्यूशन वाली फोटोज को हाई क्वॉलिटी इमेज में कन्वर्ट कर देता है। सिर्फ यही नहीं, इसकी मदद से किसी का चेहरा डिजाइन करने से लेकर लैंडस्केप इमेज तक तैयार की जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Google ने लांच किया DigiKavach अब स्कैमर्स की खैर नहीं , जानिए इसकी चौंकाने वाली विशेषताएं

लार्ज लैंग्वेज मॉडल- Large Language Models

लार्ज लैंग्वेज मॉडल कोर्स काफी डिमांड में है। यह कई क्षेत्रों में काम आता है। यह एक डीप लर्निंग एल्गोरिदम है। इसमें ट्रांसफॉर्मर मॉडल्स का भी इस्तेमाल किया जाता है। ये कई डेटा सेट्स का एक साथ उपयोग करके टेक्सट व दूसरे कंटेंट को पहचान सकते हैं साथ ही ट्रांसलेट और जनरेट भी कर सकते हैं।

इमेज कैप्शनिंग मॉडल – Image Caption AI

आमतौर पर एक फोटो हजार शब्दों के बराबर मानी जाती है। लेकिन अगर फोटो के साथ कुछ टेक्सट भी अपलोड कर दिया जाए तो उसकी क्वॉलिटी और रीच बढ़ जाती है। इमेज कैप्शनिंग मॉडल कोर्स में तकनीक की मदद से फोटो का सटीक विवरण लिखना सिखाया जाता है।

इनडोर-डिकोर आर्किटेक्चर – Indoor-Decor Architecture

इस तकनीक की मदद से आप मशीन लर्निंग आर्किटेक्चर के बारे में सीखेंगे। यहां आप किसी टेक्स्ट को समराइज करना सीखेंगे।

अटेंशन मेकेनिज्म – Attention Mechanism 

इस तकनीक की मदद से आप ये सीखेंगे कि लंबे इनपुट सीक्वेंस को कैसे हैंडल करना है ताकि बाद में आप कोई भी डेटा आसानी से ढूंढ पाएं।