Samsung Galaxy M32 Price in India: सैमसंग के Galaxy M32 स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों से रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। फोन के स्पेसिफिकेशंस पहले ही लीक हो चुके हैं। अब एक ताजा रिपोर्ट में इसकी लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (Amazon) के जरिए की जाएगी। अमेजन पेज के मुताबिक, भारत में यह स्मार्टफोन 21 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Facebook smartwatch Price : फेसबुक जल्द लांच करने जा रहा अपना पहला स्मार्टवॉच, इस खास फीचर्स के साथ जानिए इसकी कीमत
Samsung Galaxy M32 का डिजाइन
अमेजन इंडिया ने फोन से जुड़ा एक डेडिकेटेड पेज लाइव कर दिया है। यहां Samsung Galaxy M32 का ना सिर्फ डिजाइन, बल्कि स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया गया है। फोन में U-शेप वाला नॉच और पतले बेजल्स देखे जा सकते हैं। पीछे की तरफ वर्टिकल लाइनिंग वाला रियर पैनल और वर्गाकार क्वाड कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में आ सकता है।
इसे भी पढ़ें: डेल्टा वेरिएंट: भारत में डेल्टा का नया खतरनाक रूप, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
Samsung Galaxy M32 फीचर्स
अमेज़न लिस्टिंग में फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी गई है, जैसे कि इस फोन में 90 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद होगा। साथ ही फोन में 6,000 mAh की बैटरी भी मिलेगी। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया जा सकता है। अमेज़न लिस्टिंग के अलावा, Samsung ने अलग से गैलेक्सी एम32 फोन की कीमत के भी संकेत दिए हैं। गैलेक्सी एम32 फोन गैलेक्सी एम31 के सक्सेसर के तौर पर दस्तक दे सकता है, जो कि पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुआ था।
इसे भी पढ़ें: Tesla Model-3 Price 2021: भारतीय सड़कों पर शुरू हुआ टेस्ला की सबसे सस्ती कार का टेस्टिंग, जाने इसके फीचर्स
Samsung Galaxy M32 फोन भारत में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है। इस फोन में दो कॉन्फिग्रेशन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज हो सकते हैं। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और यह Android 11 के साथ One UI on top पर काम कर सकता है।
Samsung Galaxy M32 Price in India
इस फोन की भारतीय कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, हालांकि Samsung ने यह संकेत जरूर दिए हैं कि नया स्मार्टफोन 15,000 रुपये के सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अपने प्रेस नोट में जानकारी दी है कि “गैलेक्सी एम32 के साथ सैमसंग का उद्देश्य 15,000 रुपये के सेगमेंट में एक अन्य पावर-पैक स्मार्टफोन लाना है।” पिछले साल कंपनी ने देश में 15,999 रुपये की कीमत में भारत में Samsung Galaxy M31 लांच हुआ था।