सर्दीयों के मौसम में स्किन के लिए वरदान है ये जूस, 10 दिन में ही दिखने लगेगा निखार

सर्दी का मौसम आ गया है इस मौसम में हम अपनी सेहत का बहुत खास ख्याल रखते हैं खासकर अपने स्कीन का। सर्दी के मौसम में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है जिसको ठीक करने के लिए हम ना जाने क्या-क्या तरीके अपनाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे चमत्कारी जूस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप सर्दी के मौसम में स्क्रीन में होने वाली हर परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। गाजर और चुकंदर जी हां ये स्किन के लिए कई मामलों में फायदेमंद होते हैं।

गाजर और चुकंदर में आयरन, विटामिन और मिनरल्स के काफी अच्छे सोर्स हैं जो स्किन को डीटॉक्‍स करने  के साथ साथ शरीर से विषाक्त पदार्थ (toxic substances) को बाहर निकालने का काम भी करते हैं। इससे त्वचा साफ और निखरी दिखती है। गाजर और चुकंदर जूस (Carrot And Beetroot Juice) के सेवन से त्वचा की कोशिकाएं या स्किन सेल्स (skin cells) हेल्‍दी होते हैं और मुहांसों, फोड़े-फुंसियों की समस्याओं से भी बचे रहते हैं। सर्दी के मौसम में इस जूस को पीने से स्किन की ड्रायनेस (skin dryness) दूर होती है और स्किन काफी ग्लो करती है।

गाजर और चुकंदर में पाए जाने वाले पोषक तत्व

विशेषज्ञ के मुताबिक, गाजर और चुकंदर में फाइबर, विटामिन सी, फॉलेट, विटामिन बी6, मैग्‍नेशियम, आयरन, फास्‍फोरस आदि तत्‍व मौजूद होते हैं जो स्किन सेल्स की मरम्मत करने में मदद करता है। तो आइए जानते है कि विंटर में गाजर और चुकंदर का जूस पीने से त्वचा को क्‍या-क्‍या फायदे मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: Benefits of Methi Leaves in Hindi | सर्दियों में दिल और स्कीन को रखना है स्वस्थ तो खूब खाएं मेथी के पत्ते, मेंथी के पत्ते खाने के 10 बड़े लाभ

सर्दी के मौसम में स्किन के लिए गाजर और चुकंदर के जूस पीने के फायदे – Gajar or chukander ka juice peene ke fayde in hindi

 त्वचा पर निखार लाए

सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह से कई बार त्वचा डल, रूखी और बेजान नजर आती है जबकि इस जूस को रोज पीने से आपकी त्वचा की रंगत में धीरे-धीरे निखार आने लगता है और त्‍वचा शाइनी नज़र आने लगती है।

स्क्रीन से एजिंग प्रोसेस को रोके

गाजर और चुकंदर का जूस पीने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम किया जा सकता है। एजिंग के लक्षण जैसे झुर्रियां, मुहांसे, दाग धब्बे और महीन रेखाएं आदि दूर होती हैं और चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करता है। गाजर और चुकंदर दोनों में विटामिन ए, कैरोटेनॉयड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फेशियल टिश्यू को टाइट करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में  मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Multani Mitti Face Pack | गर्मी में मुल्तानी मिट्टी का चेहरे पर ऐसे करें इस्तेमाल, लगाते ही दिखेगा अद्भुत निखार

मुहांसे को करे दूर

गाजर, चुकंदर में मौजूद तत्व बॉडी को डीटॉक्‍स करती है जिससे त्वचा हेल्‍दी रहती है और मुहांसे भी दूर रहते हैं।

पिगमेंटेशन रोके

आजकल पिगमेंटेशन की समस्या काफी आम हो गई है। ऐसे में अगर आप रोज गाजर, चुकंदर का सेवन करें तो पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है। इस जूस को पीने से त्वचा को नरम और मुलायम रखने में भी मदद मिलती है।

ड्राइनेस को दूर करें 

सर्दी के मौसम में ड्राइनेस की समस्‍या को कम करने के लिए आप गाजर और चुकंदर का जूस पिएं। यह जूस त्वचा को नेचुरली हाइड्रेट, मॉयश्चराइज करते हैं और स्किन को सॉफ्ट, ग्लोइंग बनाने में मदद भी करते हैं।

दाग-धब्बे को दूर करने में फायदेमंद 

इसके सेवन से त्वचा पर मुहांसे या एक्ने की समस्‍या तो दूर होती ही है, इसके दाग धब्बे भी धीरे धीरे कम हो जाते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top