Ford Motor Company भारत से अपना बिजनेस करेगी बंद | ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड की चेन्नई-गुजरात से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स होंगी बंद

नई दिल्ली: अगर आपके पास फोर्ड (Ford) कंपनी की कोई कार है, या उसे लेने का मन बना रहे हैं तो ये खबर जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। अमेरिकी दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड मोटर कंपनी (Ford Motor Company) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए भारत में मौजूद अपनी दो व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स   (Manufacturing Units) को बंद करने का फैसला किया है।

Ford Motor Company अपना बिजनेस करेगी बंद, कोविड से बिगड़े हालात

Ford motor companyFord Motor Company काफी समय से भारतीय मार्केट में संघर्ष कर रही फोर्ड को Eco Sports की लॉन्चिंग के बाद बूस्ट जरूर मिला, लेकिन कोविड के बाद कंपनी की हालात ज्यादा खराब हो गई। गाड़ियों की ब्रिकी पर भी भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे कंपनी को करीब 2 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। यही कारण है कि फोर्ड मोटर ने अब चेन्नई और तमिलनाडु स्थित अपने प्लांट को बंद करने का फैसला कर लिया है। इसका मतलब है कि कंपनी इन प्लांटों से बनने वाले EcoSport, Figo और Aspire जैसे वाहनों की बिक्री बंद कर देगी। 

इसे भी पढ़ें: Notebook Making Business in Hindi | कॉपी बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें

कार की डिलीवरी विदेश से होगी

भारत में प्रोडक्शन बंद करने का फैसला फोर्ड द्वारा घरेलू कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ अपनी साझेदारी को समाप्त करने के बाद आया है। हालांकि अभी इसके बारे में फोर्ड मोटर की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। फोर्ड से पहले जनरल मोटर्स (General Motors) और हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) जैसी दिग्गज अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी भारत से अपना बिजनेस समेट चुकी हैं। हालांकि फोर्ड कंपनी देश में अपनी कुछ कारों को आयात (Import) के माध्यम से बेचना जारी रखेगा। ऐसे में जो लोग फोर्ड की कार चलाना चाहते हैं उन्हें थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, पर उन्हें कार की डिलीवरी भारत में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: चमकी बुखार क्या है जानें इसके लक्षण और इलाज | बिहार में चमकी बुखार होने का मुख्य कारण

अगस्त में 68.01% की गिरावट देखने को मिली

Reuters में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में फोर्ड ने देश भर में कुल 1,508 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में 4,731 यूनिट्स थीं। यानी कंपनी की बिक्री में पूरे 68.1% की गिरावट देखने को मिली।इसके अलावा पैसेंजर कार सेग्मेंट में कंपनी का मार्केट शेयर भी पिछले साल के अगस्त महीने के 2% के मुकाबले घटकर 0.6% रह गया। मौजूदा समय में फोर्ड भारतीय बाजार में फिगो हैचबैक, एस्पायर सेडान कारों के साथ एसयूवी सेग्मेंट में इकोस्पोर्ट, एंडेवर और फ्रीस्टाइल मॉडलों की बिक्री करता है।पिछले महीने में एंडेवर कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है और इस दौरान कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 928 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं फोर्ड फिगो महज 7 यूनिट्स के साथ कंपनी की सबसे कम बेची जाने वाली मॉडल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top