दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में दीपिका, ऋतिक और अनिल कपूर फाइटर बनकर हवा में बातें कर रहे हैं। एक मिनट 13 सेकंड के टीजर में फाइटर जेट्स का एरियल एक्शन दिखाया गया है, जिसे देख आपकी सांसें थम जाएंगी।
Table of Contents
फाइटर की उड़ान
फिल्म के लीड स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक पहले ही रिवील किया जा चुका है। वहीं, अब लंबे इंतजार के बाद फाइटर का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। टीजर में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन फाइटर जेट प्लेन उड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं इन दोनों का लुक और चेहरे के एक्सप्रेशन काफी इंप्रेसिव हैं, जिसे देख कर आपके होश उड़ जाएंगे। एक सीन में ऋतिक रोशन भारत का तिरंगा प्लेन से बाहर निकालकर लहराते नजर आए, जो दिल छू लेने वाला सीन है।
देश के लिए मैदान में उतरे फाइटर्स
इस टीजर में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन के साथ अनिल कपूर भी देश के लिए दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं। तीनों एक्टर्स फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर का किरदार निभा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म को और भी दिलचस्प बनाने के लिए एक्शन के साथ-साथ रोमांस का भी तड़का लगाया गया है। टीजर में दो फाइटर्स एक दूसरे को ओवर क्रॉस करते हुए दिखाए गए हैं। टीजर में भारत के राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ से एक लाइन ‘सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्’ को बैकग्राउंड म्यूजिक में लिया गया है।
फाइटर फिल्म की पूरी कहानी
फिल्म में ऋतिक के कैरेक्टर का नाम ‘पैटी’ है। वहीं, दीपिका ‘मिन्नी’ और अनिल कपूर ‘रॉकी’ का रोल निभा रहे हैं। फिल्म पब्लिक को भरपूर एक्शन दिखाने वाली है। फाइटर पायलेट और फाइटर प्लेन्स के कई होश उड़ा देने वाले सीन फिल्म में देखने को मिलेंगे जिसकी झलक टीजर में दिखाई गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म फाइटर’ का बजट करीब 250 करोड़ रुपए है। फाइटर’ को इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की कहानी पूर्व आर्मी अफसर और राइटर रेमन के साथ मिलकर लिखी है।
फाइटर फिल्म कब रिलीज होगी – Fighter Film release date in hindi
फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फाइटर फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। सिद्धार्थ आनंद अब तक पठान और वॉर जैसी फिल्में का डायरेक्शन कर चुके हैं। फिल्म का प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज ने किया है।