FCI Recruitment 2023 | असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर निकली वंपर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी

FCI Recruitment 2023: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। जिसके मुताबिक संस्थान में 46 पद पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट FCI.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। FCI Recruitment 2023 in hindi के लिए उम्मीदवार 3 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती डेपुटेशन आधारित है।

इस भर्ती अभियान के जरिए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में कुल 46 पद पर भर्ती की जाएगी। जिनमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) के 26 और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM) के 20 पद शामिल हैं।

FCI Recruitment 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता

FCI Recruitment 2023

असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। E-3 या L-11 के ग्रेड में एक अनुरूप पद धारण करना या असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कम से कम पांच साल कार्य करने का अनुभव होना जरूरी है।

असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM) पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी जरूरी है। E-3 या L-11 के ग्रेड में एक अनुरूप पद धारण करना या असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव आवश्यक है।

FCI Recruitment 2023 के लिए सैलरी

इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

FCI Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया 

एससीआई भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

FCI Bharti 2023 के लिए जॉब लोकेशन

चयनित उम्मीदवारों की तैनाती दिल्ली / एनसीआर, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चंडीगढ़, शिमला, जयपुर, लखनऊ, जम्मू और कश्मीर, देहरादून, पंचकुला, बैंगलोर, अमरावती, हैदराबाद, अहमदाबाद, रायपुर, भोपाल, पटना, रांची, भुवनेश्वर, शिलांग, ईटानगर, इंफाल, दीमापुर आदि में होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top