Farm Machinery Bank 2022 Yojana : आज के समय में कृषि जानवरों के द्वारा नहीं बल्कि मशीनों के द्वारा की जाती है, जिससे देश में खेती का स्तर पहले की तुलना में काफी अच्छा हो गया है। किन्तु आज भी बहुत से किसान ऐसे हैं जो आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके खेती नहीं कर पा रहे हैं क्योकि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे मशीन खरीद सकें तो इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘ फार्म मशीनरी बैंक योजना ‘ किराये पर सरकार से मशीन लेकर अपनी खेती को बेहतर एवं अच्छी बना सकते हैं।
इसमें उन्हें बहुत कम कीमत चुकानी होगी। इस योजना का फायदा किसे मिलेगा एवं कैसे इसमें आवेदन किया जा सकता है यह सब कुछ इस आर्टिकल में बताया गया है आर्टिकल को नीचे पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
फार्म मशीनरी बैंक योजना Farm Machinery Bank 2022 Yojana
- योजना का नाम – फार्म मशीनरी बैंक योजना
- Launched by – Central Government
- Beneficiary – Farmer
- Portal – agrimachinery.nic.in
- Contact Details – support-agrimech@gov.in
Farm Machinery Bank Scheme क्या है
आधुनिक खेती का विकास हो इसके लिए मशीनरी बहुत आवश्यक है क्योकि इसी से बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण खेती हो सकती है और इससे किसानों को मेहनत भी ज्यादा नहीं करनी पड़ती है। किसानों को इसकी सुविधा मिले इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा फार्म मशीनरी बैंक योजना शुरू की गई है। ये एक तरह का बैंक है जहाँ से किसान मशीनों को किराये पर ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Ration Card Scheme : राशन कार्ड धारकों की लग गई लॉटरी, अक्टूबर से मोदी सरकार देगी यह खास सुविधा
फार्म मशीनरी बैंक योजना की विशेषताएं
- उद्देश्य :- इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हैं कि कृषि स्तर बेहतर करना, साथ ही किसानों की परिस्थिति में सुधार लाना।
- किसानों को लाभ :- इस योजना में किराये पर बड़ी – बड़ी मशीनें खरीदने के लिए किसान सक्षम हो पाएंगे, वो भी बहुत कम कीमत पर इससे उनकी मेहनत एवं समय दोनों कम लगेगा।
- कस्टम हायरिंग केंद्र :- फार्म मशीनरी योजना को पूरे देश में लागू करने के लिए कस्टम हायरिंग केंद्र खोले जा रहे हैं। जिसकी टारगेट संख्या फिलहाल 42000 है आने वाले समय में यह संख्या बढ़ सकती है।
- आम जनता को फायदा :- इस योजना के शुरू होने से आम जनता को भी फायदा मिलेगा, क्योकि इस योजना में आम किसान कमाई भी कर सकता है। कस्टम हायरिंग केंद्र के खोलने से फार्म मशीनरी बैंक खोलने में मदद मिलेगी। जिसके लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन देकर यह बैंक खोल सकता है और अपना व्यवसाय शुरू कर पैसे कमा सकता है। आम जनता की सुविधा के लिए केंद्र सरकार एक पोर्टल एवं मोबाइल एप्प भी शुरू करेगी जिसमें आवेदन देकर कोई भी व्यक्ति यह व्यवसाय कर सकता है।
- कृषि यंत्र सब्सिडी :- फार्म मशीनरी बैंक योजना में आम व्यक्ति को अपना बिज़नेस शुरू करने का मौका मिल रहा है। जिसके लिए केंद्र सरकार 80 % तक का अनुदान दे रही है। यही कि इसमें फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए आवेदन देने वाले व्यक्ति को केवल 20 % का खर्च करना होगा। इस खर्च के लिए बैंक से लोन भी लिया जा सकता है।
- कृषि यंत्र की कीमत :- फार्म मशीनरी बैंक में ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रूपये तक के कृषि यंत्र किराएँ पर दिए जाते हैं।
- सब्सिडी की कीमत :– सरकार द्वारा फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए 10 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।
- अनुदान की अवधि :- इस योजना में कृषि उपकरण पर अनुदान एक बार मिल जाने के बाद 3 साल तक नहीं मिलेगा। फिर 3 साल बाद दोबारा से कृषि उपकरण के लिए अनुदान लेने के लिए आवेदन दिया जा सकता है। इसके अलावा आपको बता दें कि 1 साल में 3 अलग – अलग कृषि यंत्र के लिए अनुदान मिलेगा।
- अनुदान राशि का वितरण :– इस योजना में सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी। इसके लिए लाभार्थी को आवेदन करने के बाद अपने 20 % का योगदान पहले देना होगा और उसके बाद सरकार अनुदान देगी।
- कृषि यंत्र :– इस योजना के तहत कृषि यंत्र जैसे कि किसान सीड फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, प्लाऊ, थ्रेसर, टिलर रोटावेयर आदि बड़े – बड़े उपकरणों के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जायेगा।
- विशेष लाभ :– इस योजना में महिलों, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं बीपीएल कार्ड धारकों को विशेष लाभ दिया जाना है, जोकि यह है कि उनके आवेदन को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी के साथ ही जो किसान किरायें पर मशीन लेंगे उनमें भी जो छोटे एवं सीमांत हैं उन्हें प्राथमिकता मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: ABHA Health Card घर बैठे कैसे बनाएं ? और इसका क्या फायदा मिलेगा
फार्म मशीनरी बैंक योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड,
- राशन कार्ड,
- बीपीएल कार्ड (यदि हो तो),
- बैंक खाते की जानकारी के लिए पासबुक
- आयु प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि आप विशेष जाति के हैं तो)
- कृषि यंत्र खरीदी का बिल
फार्म मशीनरी बैंक 2022 योजना के लिए पात्रता
- भारत का निवासी :- इस योजना में केवल भारत के निवासी ही कृषि यंत्र किराये पर लेने एवं फार्म मशीनरी बैंक खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आयु सीमा :- इस योजना का लाभ वह व्यक्ति उठा सकता है जो 18 साल से अधिक उम्र का हो चाहे वह किसान हो या आम आदमी।
- जाति पात्रता :- इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी जाति के लोग आवेदन कर सकते हैं, हालांकि कुछ विशेष जातियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
फार्म मशीनरी बैंक योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट agrimachinery.nic.in पर जाएं।
- यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन वाले सेक्शन में क्लिक करना है जहाँ आपको 4 विकल्प मिलेंगे।
- आपको अपने अनुसार किसी एक का चयन करना है, इसके बाद आप अलगे पेज में पहुँच जायेंगे जहाँ आपको आधार नंबर या, मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नाम आदि में से किसी एक पर क्लिक करने उससे संबंधित जानकारी देनी होगी।
- जानकारी देने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको सभी जानकारी भरने के बाद अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और फिर फार्म को जमा कर देना होगा।
- इसे इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
- आपको रिफरेन्स नंबर स्क्रीन पर शो होगा जिसे आप सेव कर लें।
फार्म मशीनरी बैंक योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना ( Farm Machinery Bank 2022 Yojana ) के लाभार्थी यदि ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो वे अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र या फिर कियोस्क केंद्र में जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं। यहां पहुँचने के बाद आपको आवेदन फॉर्म मिल जायेगा, जिसे भरकर एवं सभी दस्तावेजों को उसमें अटैच कर उसे वहीं जमा कर दें और आपका रजिस्ट्रेशन इस योजना में हो जायेगा।
Farm Machinery Bank Application Status Check online
- फार्म मशीनरी बैंक एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए agrimachinery.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में Direct Benefit Transfer In Agriculture Mechanization के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अगले पेज में tracking के सेक्शन में track your application के ऑप्शन में क्लिक करें।
फार्म मशीनरी बैंक योजना हेल्पलाइन नंबर – Farm Machinery Bank 2022 Yojana
हमारे इस लेख में फार्म मशीनरी बैंक योजना से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी को विस्तार रूप में साझा किया गया है। यदि आपको योजना से जुड़े लाभ प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपनी समस्या के समाधान को प्राप्त कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर 011-23389019, 011-233387200
FAQ :
Q: फार्म मशीनरी बैंक योजना में कौन कौन से उपकरण किरायें पर लिए जा सकते हैं ?
Ans : किसान सीड फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, प्लाऊ, थ्रेसर, टिलर रोटावेयर आदि।
Q : फार्म मशीनरी बैंक योजना में आम जनता को क्या लाभ होगा ?
Ans : खुद का बिज़नेस कर सकते हैं सरकार दे रही है अनुदान।
Q : फार्म मशीनरी बैंक योजना में सरकार कितना अनुदान दे रही है ?
Ans : 80 %.
Q: भारत में किसानों के लिए नई योजना क्या है?
Ans: फार्म मशीनरी बैंक योजना