इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं | How to get international driving licence in hindi

हेलो दोस्तों आज हम अपने इस लेख में जानेंगे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हम गाड़ी का लाइसेंस कैसे बनवा सकते है  International  Driving license kaise banaye अगर आप दुबई में रहते है और इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस International driving licence in Hindi बनाना चाहते हैं। bike license in dubai आज यहां आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं, और इसमें किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की पूरी प्रक्रिया क्या है? international driving licence kaise banaye, important documents, How to get international driving licence in hindi उसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

अगर आपके पास इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस है, तो आप पूरे हिंदुस्तान में गाड़ी चला सकते हैं। लेकिन अगर आप विदेश में गाड़ी चलाना चाहते हैं, तो आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस foreign driving licence बनवाना होगा। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस को इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट भी कहा जाता है। यह इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस की तरह ही होता है।

How to get International driving licence in Hindi

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कोई स्पेशल लाइसेंस नहीं होता है। इसको सिर्फ कई भाषाओं में ट्रांसलेट कर दिया जाता है। रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) में आवेदन करने के पांच दिन के अंदर ही इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाता है। इसके बाद आप अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 150 से ज्यादा देशों में वाहन रेंट पर ले सकते हैं और ड्राइविंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Notebook Making Business in Hindi | कॉपी बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें

इस इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस international driving permit का इस्तेमाल विदेश में पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है। आपको बता दें कि इंटरनेशनल ड्राइविंग और रोड ट्रैफिक को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कानून हैं। 1949 के जेनेवा कंवेंशन ऑन रोड एंड मोटर ट्रांसपोर्ट और 1968 के वियना कंवेंशन ऑन रोड ट्रैफिक में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस और इंटरनेशनल रोड ट्रैफिक को लेकर व्यवस्था की गई है।

इसे भी पढ़ें: International literacy Day 2021 | विश्व साक्षरता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, World Literacy day in Hindi

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कहां करें आवेदन  (How to get international driving licence in hindi)

How to get international driving licence in hindi

  • इस इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट IDP को जारी करने के लिए जोनल रिजनल ट्रांस्पोर्ट ऑफिस (RTO), वेस्टर्न इंडियन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (WIAA) और इंटरनेशनल ट्रैफिक कंट्रोल एसोसिएशन (ITCA) जिम्मेदार होता है।
  • यदि आप भी ऐसे लाइसेंस को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक प्रॉपर चैनल से प्रॉसेस करना होता है।
  • जिसमे कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें: Google se paise kaise kamaye | जाने गूगल से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी बातें (How to apply for international driving licence)

  • इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस एक परमिट-दस्तावेज़ है जिसकी वैधता 1 वर्ष की होती है।
  • यह ड्राइविंग लाइसेंस आप 2 से 7 दिनों के ​भीतर प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसलिए, इसे पहले से ही योजना बनाने की आवश्यकता होती है।
  • कुछ देश भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस भी स्वीकार करते हैं। How to get international driving licence in hindi
  • लेकिन विदेशी सड़कों पर ड्राइव करने के लिए हमेशा इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।
  • क्योंकि ये लाइसेंस आपको इंश्योरेंस क्लेम आदि करने में पूरी मदद करता है।
  • इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी, अरबी, फ्रेंच, चीनी, इतालवी, जर्मन, पुर्तगाली, स्पेनिश आदि जैसी कई भाषाओं में प्राप्त किया जा सकता है।
  • इस लाइसेंस का इस्तेमाल 150 से अधिक देशों में किया जा सकता है। आ
  • बता दें कि, एक अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस कभी भी नवीनीकृत नहीं किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: 5G नेटवर्क क्या है और ये भारत में कब तक लॉन्च होगा| जाने 5G के Advantages और Dis-Advantages क्या क्या है

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents required for international driving licence)

  • फॉर्म 4A एप्लीकेशन
  • फॉर्म 1A मेडिकल इन दोनों फॉर्म को आरटीओ (RTO) की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी
  • VISA (विजा) की फोटोकॉपी पासपोर्ट साइज फोटो
  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस
  • फ्लाइट टिकट
  • यह सभी दस्तावेज आवेदक द्वारा सेल्फ अटेस्टेड चाहिए।

इसे भी पढ़ें: गूगल मीट एप्प क्या है इसे कैसे यूज़ और डाउनलोड करें |Google Meet App kya hai in Hindi

आरटीओ आफिसर के पास जाने से पहले भर लें फॉर्म(RTO international driving licence)

  • इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (International driving permit) के लिए आपको उसी आरटीओ ऑफिस में आवेदन करना होगा ।
  • जहां से आपको इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस जारी हुआ था।
  • इसके लिए आप दूसरे किसी आरटीओ कार्यालय में आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी दूसरे क्षेत्र में रहते हैं तो आपको अपने पिछले आरटीओ ऑफिस से एक एनओसी यानि नॉन ऑब्जर्वेशन सर्टिफिकेट जमा करना होगा।
  • ये आपको दूसरे आरटीओ ऑफिस में अपने आवेदन के साथ जमा करना होगा।
  • केंद्रीकृत VAHAN4 सॉफ़्टवेयर ने कुछ राज्यों में इस प्रक्रिया को आसान भी बना दिया है।

इसे भी पढ़ें: UIDAI ने Aadhaar Card से जुड़ी इन दो सेवाओं को किया बंद, यूजर्स को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना, जानें पूरी खबर डिटेल मे

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के कैसे करें अप्लाई (Apply for international driving licence)

फॉर्म 4A एप्लीकेशन 

  • फॉर्म 4A एप्लीकेशन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में उपलब्ध होता है।
  • आपको सबसे पहले ये फॉर्म संबंधित आरटीओ कार्यालय से लेना होगा
  • उसके बाद इसे ठीक प्रकार से पढ़कर मांगी गई तमाम जानकारी सही से भरना होगा।
  • फिर उसे हस्ताक्षरित करना होगा।
  • ध्यान रहे फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती आपके आवेदन को रद्द करा सकती है इसलिए ध्यान से पढ़कर भरे।

फॉर्म 1A मेडिकल 

  • फॉर्म 4A भरने के बाद उसी शीट पर एक पंजीकृत चिकित्सकीय चिकित्सक से हस्ताक्षर प्राप्त करना होगा।
  • जो इस बात का प्रूफ करेगा, इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाला चालक शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से ड्राइविंग के लिए योग्य है।
  • इसके अलावा आपको आरटीओ शाखा में ऊपर वर्णित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड का फोटो कॉपी, वीजा का फोटो कॉपी, पासपोर्ट का फोटो कॉपी, और जो भी डाक्यूमेंट्स मांगा जा रहा हैं उसे तैयार करके उसको आरटीओ ऑफिस जाना है
  • वहां इन सभी मेंस के साथ आपको 1000 रुपये शुल्क भुगतान(cost for international driving licence) करने होंगे, जो उनकी फीस है।
  • इसके बाद यह 5 से 7 दिन के अंदर बनकर मिल जाता है।
  • यह लाइसेंस 150 से अधिक देशों में मान्य होता है।
  • यह इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बना कर आप विदेश में आसानी से ड्राइविंग कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top