नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शुरू की अनूठी पहल अव दिल्ली पुलिस मे 50 साल से अधिक आयु वाले कर्मियों को मिलेगी मनचाही पोस्टिंग इसके लिए पुलिसकर्मी आवेदन कर सकता है। यह नई व्यवस्था दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शुरू की है। पुलिसकर्मी अपनी मर्जी की पांच पोस्टिंग बता सकता है। इससे कर्मचारियों को उनके घर के निकट तैनाती मिल सकती है। दूसरा, वे कर्मी जो फील्ड में सही तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में उन्हें मुख्यालय या दफ्तर वाली किसी दूसरी जगह पर भेजा जा सकता है। इस अनूठी योजना में सिपाही से लेकर उप निरीक्षक तक शामिल रहेंगे।
दिल्ली पुलिस ने शुरू की अनूठी पहल
बता दें कि दिल्ली पुलिस की कुछ इकाइयां ऐसी भी हैं, जहां पर कर्मचारी को सख्त ड्यूटी देनी पड़ती है। अगर आयु ज्यादा है तो उसके लिए वह ड्यूटी करना मुश्किल भरा कार्य होता है। जैसे ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी काफी सख्त मानी जाती है। खासतौर पर उस वक्त, जब वीवीआईपी रूट लगा हो या जलभराव और धरना प्रदर्शन के चलते जाम लग गया हो। थानों में भी कई बार लंबे समय तक ड्यूटी देनी पड़ती है।
इसे भी पढ़ें: इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं | How to get international driving licence in hindi
ऐसे में जिन कर्मियों की आयु पचास साल से अधिक हो जाती है, उनके लिए दस-बारह घंटे की ड्यूटी देना आसान नहीं होता। देखने में आया है कि कुछ पुलिसकर्मी आयु के इस पड़ाव पर आते-आते कई बीमारियों की गिरफ्त में आ जाते हैं। उनके लिए इतना सख्त ड्यूटी देना आसान नहीं होता है, इसके अलावा दूसरी जगह उनका तबादला होना भी आसान नहीं था।ऐसे मे कई बार तबादला कराने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं।
यह नई व्यवस्था पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शुरू की है
पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कुछ ही दिन पहले एक अन्य योजना की भी शुरूआत की थी। उसमें कोई भी कर्मचारी, जो किन्हीं विशेष परिस्थितियों के चलते अपना तबादला कराना चाहता है, वह सीधे पुलिस आयुक्त से मिल सकता है। इससे पहले ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। अब प्रत्येक शुक्रवार को पुलिस आयुक्त, कर्मियों से मिलते हैं। मौके पर उनकी समस्या का निवारण कर दिया जाता है। इसी दौरान पुलिस आयुक्त अस्थाना को मालूम हुआ कि अधिक आयु वाले कर्मियों की एक कॉमन समस्या तबादले को लेकर है। उन्होंने यह भी पता लगाया कि इस तरह से तबादला कराने वालों में कौन से कर्मी शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस में सिपाही से लेकर उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत कर्मियों के लिए नया प्रावधान लागू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: गाड़ी के इंश्योरेंस को लेकर राहत भरी खबर | 5 साल बंपर-टू-बंपर इंश्योरेंस पर मद्रास हाई कोर्ट ने कही ये बात
मनचाही पोस्टिंग देने से पहले पूछी जाएगी वजह
- पुलिस मुख्यालय के अनुसार, मनचाही पोस्टिंग देने से पहले पुलिस कर्मियों से उसकी वजह पूछी जाएगी।
- वे फलां जगह पर पोस्टिंग क्यों चाहते हैं। इसके लिए पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा जा रहा है।
- यह मैसेज ट्रायल के तौर पर है।
- इसमें पुलिस कर्मियों को नई पोस्टिंग की वजह बतानी होगी।
- इसके बाद पुलिसकर्मियों से पांच विकल्प मांगे जाएंगे।
- जहां पर वे अच्छी तरह से काम कर सकते हैं, वहां पोस्टिंग मिल जाएगी।
- वे कर्मचारी जो अपने घर से ड्यूटी स्थल तक पहुंचने के लिए तीन-चार घंटे यातायात में फंसे रहते हैं, उन्हें नए प्रावधानों से बड़ी राहत मिलेगी।
- इसका फायदा यह होगा कि वे अपना स्वास्थ्य ठीक रख सकेंगे।
- और ड्यूटी भी अच्छी तरह से कर सकेंगे।