Delhi मे मास्क ना पहनने पर अभी अभी केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला ले लिया है और उसमें काम भी शुरू कर दिया गया है। उनके तहत लिए गए फैसले में मास्क पहनने पर ज्यादा जोर दिया गया है।इस नए फैसले में मास्क को पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। और अगर मास्क ना पहना तो जुर्माने की रकम को भी बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया है। अभी तक सिर्फ 500 का जुर्माना लगता था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उपराज्यपाल से मिलकर यह फैसला लिया गया है कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में आए करोना संक्रमण के मामले पर गौर करें तो यहां पर 12 नवंबर से 18 नवंबर तक 48,109 नए मामले आ चुके हैं। जिसमें 715 लोगों की मौत हो चुकी है।

छठ पूजा को लेकर अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं लोग छठ पूजा धूमधाम से मनाएं लेकिन किसी भी सार्वजनिक जगहों पर ना मनाए। कई राज्य सरकार ने इस पर रोक लगाया हुआ है। मैं निवेदन करता हूं कि छठ को घर पर ही मनाएं उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में 80फीसद बेड करोना के लिए आरक्षित किए गए हैं। दिल्ली सरकार ने 663 आईसीयू बेड की व्यवस्था कर रही है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह समय राजनीतिक करने का नहीं है सेवा करने का है। उन्होंने सभी दलों से अपील की है कि हम सब मिलकर करोना की लड़ाई लड़ेंगे।

दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी पहुंचे थे। वैसे पूर्णा को लेकर यह बैठक खत्म हो गई है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top