Cyclone Tauktae: चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ को लेकर हाई अलर्ट, राहत-बचाव के लिए अलर्ट पर जुटीं 100 टीमें

नई दिल्ली: चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अपनी टीमों की संख्या 53 से बढ़ाकर 100 कर दी है। बल के महानिदेशक एसएन प्रधान ने एक ट्वीट में कहा कि ये टीम केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में कूच के लिए तैयार हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर 53 टीम पूरी तरह तैयार हैं।

Cyclone Tauktae

एनडीआरएफ के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि हमारी तीन टीमें मुंबई में चक्रवात की स्थिति के लिए तैयार हैं और एक टीम को गोवा भेजा गया है. हमारी 14 टीमें पुणे में स्टैंडबाय पर हैं जिन्हें बहुत ही कम समय में कहीं भी जरूरत पड़ने पर तैनात किया जा सकता है. चक्रवात की स्थिति को देखते हुए ओडिशा से एनडीआरएफ की पांच टीमें गुजरात के लिए रवाना हो चुकी हैं.

मौसम विभाग ने कहा है कि इसकी पूरी संभावना है कि ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) नाम का यह तूफान ‘बेहद भीषण चक्रवाती तूफान’ में बदल सकता है। 150-160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है जो 175 kmph तक जा सकती हैं। पश्चिम तट से लगे कई हिस्‍सों में यह तूफान खासी परेशानी का सबब बन सकता है।

Cyclone Tauktae केरल में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम और अलापुझा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केरल के पठानमथिट्टा जिले के कल्लूपारा में मणिमाला नदी आज 08:00 बजे से ही गंभीर स्थिति में बह रही है।

Cyclone Tauktae

केरल में भारी बारिश और हवाओं के चलते घरों और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है पर अब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना अभी नहीं है। अलाप्पुझा में तेज हवाओं से कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए है जिससे बिजली सेवा बाधित हुई है।

आगे पढ़ें: Indu Jain: टाइम्स ग्रुप” की अध्यक्ष इंदु जैन का निधन, पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार तक यह बेहद ताकतवर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल सकता है। इसके गुजरात, महाराष्‍ट्र, केरल जैसे तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है। चक्रवात की संभावना को देखते हुए गुजरात और केरल के कई जिलों की खातिर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा महाराष्‍ट्र के मुंबई और ठाणे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

कई जगहों पर बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार, रविवार और सोमवार को केरल में कई जगह भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा मुंबई, दक्षिणी कोंकण क्षेत्र के रायगढ़, रत्नागिरि और महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिलों, गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होगी। गुजरात में 17 मई से बारिश शुरू होगी, कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी और 19 मई को कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

Cyclone Tauktae

रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में रविवार और सोमवार को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में सोमवार को बहुत तेज बारिश होगी। इसके अलावा सतारा, कोल्हापुर, पश्चिमी घाट के कुछ हिस्सों और पुणे में रविवार और सोमवार को गरज के साथ बारिश होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top