Coronavirus latest updates in India: देश में पिछले 24 घंटे मे कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर डराया, एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी

Coronavirus latest updates in India: कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है और तीसरी लहर को लेकर आशंका बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में लगभग दो महीने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों के मुकाबले कम रही है।

Coronavirus latest updates in India

लगभग 2 महीने के बाद फिर से देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़े हैं और कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी पिछले 24 घंटों के दौरान बढ़ोतरी देखने को मिली है।दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में पाबंदियों से छूट दे दी गई है। देश डेल्टा प्लस वैरिएंट के बीच अब लैम्बडा वैरिएंट का भी एक मरीज मिला है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में महंगी हुई CNG और PNG, आज से लागू होगी इसकी नई दरें जाने इसकी कीमत

Coronavirus latest updates in India स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 45892 नए मामले सामने आए हैं। जो बुधवार को आई रिपोर्ट के मुकाबले लगभग 5% ज्यादा हैं। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए पिछले 24 धंटों के दौरान देशभर में 18.93 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए गए हैं यानि पिछले 24 घंटों में संक्रमण की दर 2.42 प्रतिशत रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 44291 लोग ठीक हुए हैं जो नए आए मामलों के मुकाबले कम संख्या है।

इसे भी पढ़ें: Chura Ke Dil Mera 2.0 Song रिलीज, 27 साल बाद शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर अपने फैंस का चुराया दिल

वही पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के सिर्फ मामले ही नहीं बढ़े हैं बल्कि कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी बढ़ोतरी हुई है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 धंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 817 लोगों की जान गई है

देश में अबतक कोरोना के आंकड़े

  • पिछले 24 घंटे में कुल नए केस आए: 45,724
  • वहीं पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 44,506
  • पिछले 24 घंटे में कुल मौतें: 819
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.07 करोड़
  • ठीक हुए: 2.98 करोड़
  • अब तक कुल मौतें: 4.05 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 4.54 लाख

देश के 8 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं इन राज्यो में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में छूट मिली है। जिसमें कर्नाटक, केरल, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top