भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहा ‘Clubhouse App’ , आइए जानते है इसकी खासियत और इसे यूज करने का तरीका

इन दिनों WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बीच कई ऐप पॉपुलर हो रहे है। जिसमें Clubhouse App का नाम भी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। ये ऐप इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप Clubhouse तब चर्चा में आया जब टेस्ला के फाउंडर और अरबपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इस ऐप को लेकर बात भी की।

Clubhouse App

आपको बता दें कि यह ऐप नया नहीं है। इस Clubhouse ऐप को पिछले साल अप्रैल में लांच किया गया था। इस ऐप की खासियत यह है कि इसकी प्राइवेसी है। इस ऐप के को- फाउंडर रोहन सेट और पॉल डेविसन है। आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Loan apps in play store: भारत में प्ले स्टोर से हटाए गए 100 पर्सनल लोन ऐप, शेष ऐप के डेवलपर्स को गूगल ने दी चेतावनी

Clubhouse ऐप क्या है

इस ऐप की खासियत है कि इसकी प्राइवेसी है। यह किसी भी ऑडियो कन्वेंशन कोई स्टोर करके नहीं रखता है। फिलहाल ये Apple के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसे जल्द Android पर भी लांच किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Signal App users: सिगनल ऐप बना भारत का टॉप फ्री ऐप,100,000 से भी अधिक लोगों ने किया डाउनलोड, आइए जानते हैं इसकी खासियत

Clubhouse App को ऐसे करें यूज

  • ये ऐप इनवाइट बेस्ड ऐप है। यानी सभी लोग इसे यूज नहीं कर सकते।
  • इस ऐप को किसी दोस्त से इनवाइट मिलने पर ही यूज किया जा सकता है।
  • इसको आप इनवाइट के लिए रिक्वेस्ट है कर वेटिंग में जा सकते हैं।
  • इसको ज्वाइन करने के लिए आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर देना होगा।
  • यूजरनेम को इनवाइट मिलने से पहले चेंज किया जा सकता है।
  • इसके बाद Clubhouse की ओर से SMS मिलेगा जो आपका क्लबहाउस के लिए एक इनविटेशन होगा।
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर से ऐप में साइन- इन कर सकते हैं।
  • क्लब हाउस पर लॉगिन होने के बाद आप किसी क्लब व्यक्ति या किसी खास टॉपिक को फॉलो कर सकते हैं।
  • आप पहले से बने रूम में एंट्री ले सकते हैं।
  • वहां क्या बातचीत चल रही है उसे सुन भी सकते हैं।
  • आप दोस्तों या टॉपिक्स को फॉलो भी कर सकते

मॉडरेटर के पास रूम का कंट्रोल

  • ऑडियो चैट रूम के मॉडरेटर के पास रूम का कंट्रोल रहता है।
  • यूजर को अपनी बात रखनी है तो उसके लिए हाथ उठाने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • अब यह मॉडरेटर पर है कि वह आपको अपनी बात रखने के लिए अप्रूवल देता है या नहीं।

इस Clubhouse को अब तक 24 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसे जनवरी माह में 13 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। सिर्फ भारत में इसे 12 हजार से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इस ऐप की वैल्यू 1 बिलियन डॉलर से भी अधिक है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top